Rajesh Khanna asked Moushumi Chatterjee this bad question to her: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री मौसमी चटर्जा जिन्होने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया है। राजेश और मौसमी की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि, राजेश खन्ना और मौसमी में आपस कभी ज्यादा पटी नहीं थी। राजेश जोकि अपने घंमडी स्वाभव के लिए प्रसिद्ध थे। राजेश बिना सोचे-समझे अक्सर कई एक्टर्स को खराब बातें बोल दिया करते थे।
राजेश ने एक बार अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को भी घटिया बात बोली थी। राजेशन ने मौसमी के मां बनने को लेकर एक घाटिया बात बोली थी। इस बात खुलासा मौसमी चटर्जी ने हमे दिए एक विशेष इंटरव्यू में किया है। मौसमी ने कहा कि, ‘’राजेश खन्ना कई बार खराब बातें बोल जाते थे। आज वह नहीं रहे। मैं उनके आखिरी समय में भी उनसे मिलने गई थी। वह मेरी छोटी बेटी के सामने मेरी तारीफ कर रहे थे। उन्होंने उससे कहा, ‘तुम्हारी माँ पागल थी लेकिन हम सब उससे डरते थे। वह किसी की बकवास पर विश्वास नहीं करती हैं।’’
आगे मौसमी ने बताया कि जब मैं बनी थी, तब राजेश ने मुझसे एक घटिया सवाल पूछते हुए कहा था कि यह बच्चा मेरे पति जयंत मुखर्जी का है या अभिनेता विनोद मेहरा का। इसपर मैेंने भी उन्हें एक करारा जवाब देते कहा था कि,, ‘यह ऋषि कपूर का बच्चा है या आपका?’ मेरे इस जवाब के बाद राजेश के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला था।’’ इसके अलावा मौसमी ने यह भी बताय कि विनोद मेहरा और उनके बीच काफी अच्छे रिश्ते थे और वे मौसमी और जयंत की शादी में भी शरीक हुए थे।
बता दें कि, मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना के साथ ‘घर परिवार’, ‘प्रेम बंधन’ और ‘हमशक्ल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। फिल्म ‘घर परिवार’ में मौसमी ने राजेश खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी मौसमी ने राजेश के साथ कई फिल्मों में काम किया था, जोकि दर्शकों को काफी पसंद आई थी।