Raima Sen अभी इस कारण से नहीं करना चाहती हैं शादी, बोलीं शादी ही जीवन का लक्ष्य नहीं है

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री राइमा सेन ने शादी पर एक बड़ा बयान दिया है।

Raima Sen not want to get married: बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री राइमा सेन जोकि अक्सर अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। इसी बीच राइमा सेन ने शादी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। राइमा का मानना है कि शादी ही जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है। 

राइमा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए शादी पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, वे अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्हें उनकी लव लाइफ को लेकर बार-बार सवाल पूछे जाने पर अच्छा नहीं लगता है। शादी उन्हें पूरा नहीं कर सकती हैं। इसके अलावा उन्हें यह सोचकर भी आश्चर्य होता है कि लोग सोचते हैं कि उनकी शादी नहीं हुई है, तो लोगों को लगता है कि वे खुश नहीं हैं। लेकिन वे काफी खुश हैं। राइमा ने आगे कहा कि, ‘’शादीशुदा न होने से वे अपने आप को काफी आजाद महसूस करती हैं। वे कई भी घूमने जा सकती हैं और उनके माता-पिता के अलावा उनसे कोई सवाल नहीं कर सकता है।’’ 

अंत में राइमा ने कहा कि, ‘’वे भी सिर्फ अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। इसके अलावा वे अपने जीवन में एक सही व्यक्ति के आने का इंतजार कर रही हैं, जिससे वे शादी करना चाहेंगी। उनका मानना है कि  शादी तभी होनी चाहिए जब सही व्यक्ति हो, सही समय और सही जगह हो। इसके अलावा उन्हें अभी शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। उन्हें जब कोई सही व्यक्ति मिल जायेगा, तो वे शादी के बारे में सोचेंगी। इसके अलावा वे कहती है कि सामाजिक दबाव में आकर वे शादी नहीं करना चाहतीं। एक व्यक्ति पूरी आजादी होनी चाहिए कि वे अपनी जिंदगी कैसे जीना चाहता है।’’ 

राइमा के बॉलीवुड वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘2006 वाराणसी – द अनटोल्ड’ में नजर आईं थी। वे लगभग चार साल बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से बॉलीवुड में वापसी करते हुए नजर आयेंगी। 

ये भी पढ़ें: SRK की Jawan में होंगे इतने सॉन्ग, इन दो सॉन्ग में नजर आयेंगी Deepika Padukone और जेल वाले सॉन्ग में यह एक्ट्रेस आयेगी नजर

ताज़ा ख़बरें