Pushpa 2 की नजर बॉलीवुड के इन दो बड़े रिकॉर्ड्स पर है

भारी उम्मीदों के बीच अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से 150 करोड़ रु. खासकर हिंदी वर्जन कलेक्शन के मामले में तेलुगु वर्जन को टक्कर दे रहा है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की नजर अब बॉलीवुड में पहले दिन दो बड़े रिकॉर्ड बनाने पर है। फिल्म का लक्ष्य शाहरुख खान के Jawan पहले दिन के रिकॉर्ड (65.5 करोड़ नेट) को पार कर अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनना है। जवान को जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश पर रिहा किया गया था।

पुष्पा 2 ने Animal को पार करके सर्वकालिक उच्चतम गैर-अवकाश ओपनिंग का स्कोर बनाने का भी लक्ष्य रखा है, जिसने रु। 54.75 करोड़ नेट। वर्तमान गति को देखते हुए, एनिमल को पार करना पुष्पा 2 के लिए आसान काम होगा, और यह देखना बाकी है कि क्या जवान रिकॉर्ड मिटा दिया जाएगा। माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस बड़ी फिल्म का निर्माण किया। रश्मिका ने मुख्य भूमिका निभाई।

Pushpa 2 Breaks Records In Advance Booking: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में पहले ही कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। ताजा आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही कर ली है। भारत में करीब 80 करोड़ की बुकिंग का आंकड़ा बताया जा रहा है। ऐसे में ये फिल्म कई पहले रिलीज फिल्मों की कमाई से आगे निकल सकती है। फिल्म ने अभी RRR की अडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इसके अलावा फिल्म ने सबसे तेज़ 10 लाख टिकट बेचने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म दुनिया भर में करीब 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। तो अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स है। इससे पहले पठान 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म पुष्पा 2 द रूल के गाने भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक तमिल बेवसाइट की रिपोर्ट में छपी फिल्म की रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक सुकुमार ने किसी भी सीन्स से समझौता नहीं किया है। फिल्म बनाने में जहां सुकुमार,संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग का जादू लोग फिर से पसंद करेंगे। अनुमाम के मुताबिक फिल्म मास ऑडियन्स के लिए फुल पैकेज साबित होने वाली है। कहा जा रहा है कि 1000 करोड़ के आसपास फिल्म कमाई कर सकती है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan को पीछे छोड़ Animal की भाभी 2 Triptii Dimri बनी साल 2024 की सबसे लोकप्रिय एक्टर, Deepika दूसरे नंबर पर

Latest Posts

ये भी पढ़ें