Priyanka Chopra: 22 साल में पहली बार लीड एक्टर के बराबर मिली फीस

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं अब प्रियंका ने अपनी फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Priyanka Chopra-Citadel: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल स्टार है। वह बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम करती है। उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में है। प्रियंका हमेशा सुर्खियों में रहती है। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रुसो ब्रदर्स इस वेब सीरीज में प्रियंका को पहली बार मेल-एक्टर जितनी फीस मिली है।

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, ‘मैं पिछले 22 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। मैंने अपने अब तक के करियर में 70 से ज्यादा फिल्में और 2 टीवी शो किए है। लेकिन जब मैंने सिटाडेल किया तो पहली बार मुझे समान फीस मिली। मुझे यह कहते हुए हंसी आ रही है, लेकिन यह पागल करने वाला था। बता दें कि प्रियंका को इससे पहले किसी भी फिल्म या शो में बराबर की फीस नहीं मिली है।

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मैं उतनी ही मेहनत और काम करती थी, लेकिन मुझे हमेशा कम फीस दी जाती थी। लेकिन अमेज़न स्टूडियोज ने कहा कि आप इसके लायक है। आप दोनों को-स्टार है। यह अनफेयर होगा। इस पर मैंने फौरन अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि आप ठीक कह रहे है। यह गलत होगा।’ एक्ट्रेस इस बात से बेहद खुश है कि उन्हें बराबर फीस मिल रही है। बता दें कि प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। वह जल्द ही बॉलीवुड में भी वापसी करने जा रही है।

प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म के लिए 14 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ो की कमाई करती है। 2015 में आई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के बाद प्रियंका किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई। लेकिन अब वह जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी।

ये भी पढ़े: Satish Kaushik मौत मामले में नया ट्विस्ट, पुलिस को फॉर्म हाउस से मिली कुछ दवाएं

ताज़ा ख़बरें