spot_img
spot_img

जरूर देखें

अपनी फिल्म Darlings के ट्रेलर लांच पर प्रेग्नेंट Alia Bhatt ने अपने खूबसूरत लुक के साथ ली जबरजस्त एंट्री

Darlings Trailer Launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर लांच के मौके पर एक्ट्रेस ने जब एंट्री ली तब सभी की धड़कने बढ़ गई। प्रेगनेंसी की घोषणा के बाद आलिया भट्ट को इवेंट पर देखकर सभी काफी खुस नजर आये।

इस मौके पर आलिया ने येलो कलर के ड्रेस से सभी का दिल जीत लिया। इवेंट में शामिल होकर आलिया ने यह भी बताया की इस फिल्म को वे प्रोडूस भी कर रही है।

ये भी पढ़े: Pathan से आया Deepika Padukone का शेरनी लुक, सिर से निकला खून और हाथ में बंदूक ताने आई नजर

Latest Posts

ये भी पढ़ें