Adipurush Release Date Postponed: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं। इस फिल्म का पोस्टर और टीजर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में लॉन्च किया गया था। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के साथ- साथ फिल्ममेकर को भी ढेर सारी उम्मीदें थी। मगर जिस तरह से आदिपुरुष की टीजर को दर्शकों द्वारा रिस्पांस मिला, वह किसी भी फिल्ममेकर का दिल तोड़ सकता है। बता दे कि प्रभास की आदिपुरुष 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई फिल्म है।
ऐसे में इस फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आदिपुरुष (Adipurush) की खूब आलोचना हुई थी । फैंस ने यह तक कहना शुरू कर दिया था कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर इतने पैसे खर्च करके मेकर्स ने इसे एनिमेशन फिल्म बना दी है। यही नहीं बल्कि कई लोगों ने इस फिल्म को ‘सबसे महंगा कार्टून’ तक कह दिया। लेकिन अब आपको बता रही थी साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
खबरों के मुताबिक बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज डेट टल गई है। यह फिल्म 12 नवंबर 2023 को मकर संक्रांति के खास मौके पर रिलीज होने वाली थी, मगर अब खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होने वाली है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मगर सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खबरें तेज है कि यह फिल्म अब अगले साल रिलीज होगी।अब ‘आदिपुरुष’ की रिलीज टलने को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स अब इस फिल्म के VFX पर दोबारा काम करेंगे और एक बेहतर प्रोडक्ट के साथ गर्मियों में दर्शकों के सामने हाज़िर होंगे। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : जब Shailesh Lodha ने The Kapil Sharma Show को कहा था वल्गर, अब एक्टर ने अपने बयान पर दी सफाई