Pathaan John Abraham Siddhant Chaturvedi Jim: फिल्म ‘पठा’न जिसने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड लेवल पर एक हजार करोड़ रुपए से भी अधिक तक की कमाई की है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। फिल्म में इन दोनों की टकरार काफी ज्यादा पसंद की गई थी।
फिल्म में जॉन ने जिम के किरदार से चार चांद लगा दिए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में जिम के किरदार के लिए जॉन अब्राहम पहली चॉइस नहीं थे। सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट पहले सिद्धांथ चतुर्वेदी को लिया जाना था। यशराज फिल्म्स ने जिम के किरदार के लिए पहले सिद्धांत चतुर्वेदी को अप्रोच किया था।
हालांकि, सिद्धांत ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। सिद्धांत जिन्हें इंडस्ट्री अभी तीन-चार साल ही हुए हैं, वे नहीं चाहते थे कि इस फिल्म में इतने बड़े सुपरस्टार के सामने एक निगेटिव किरदार निभाए। सिद्धांत का मानना था कि अपनी शुरुआती करियर में बॉलीवुड के इतने बड़े सुपरस्टार के सामने निगेटिव किरदार निभाने उनके करियर के लिए ठीक नहीं था। बहरहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि फिल्म पठान में सिद्धांत को जिम कैरेक्टर ऑफर हुआ था।
वैसे सिद्धांत भी एक कुशल अभिनेता है, वे भी जिम के किरदार काफी जंचते। लेकिन जिम के किरदार को जॉन अब्राहम ने आईकॉनिक किरदार बना दिया है। ऐसा लगता है कि फिल्म ‘पठान’ में जिम के किरदार के लिए सिर्फ जॉन अब्राहम ही एक सही चॉइस थे। फिल्म पठान के हिट होने ज्यादातर श्रैय जॉन अब्राहम को ही जाता है।
बता दें कि, जॉन अब कुछ दिनों के लिए सिर्फ एक्शन और सीरियस फिल्में ही करने वाले हैं। जॉन तेहरान और तारीख जैसी सीरियल फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा हो सकता है कि उनके किरदार जिम को लेकर भी एक फिल्म बने।
ये भी पढ़ें: Filmfare Awards को लेकर अब इस बड़े क्रिटिक ने उड़ाई खिल्ली, कहा कुछ फ्लॉप एक्टर्स ही हुए थे शामिल