Sameer Khakhar Parineeti Chopra: ‘नुक्कड़’ (1986), ‘सर्कस’ (1989) और ‘श्रीमती श्रीमान’ (1994) जैसे सुपरहिट दूरदर्शन के टीवी सीरीयलों में अपने किरदारों से सभी के दिलों में जगह बनाने वाले समीर खाखर का आज निधन हो गया है। वे काफी समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे। उनके दोहांत पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने शोक जताया है।
समीर खाखर के निधन पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को भी काफी दुख हुआ है। परिणीति चोपड़ा ने उनके साथ ‘हंसी तो फंसी’ (2014) और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ (2017) जैसी फिल्मों में काम किया था। परिणीति ने समीर खाखर के निधन पर शोक जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट किया है।
परिणीति ने फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के सेट से दिवगंत समीर खाखर के साथ अपनी एक तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए ट्विट किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’एक पूरे लेंजेड और मेरे पसंदीदा सह-कलाकार। आपके प्यार, ज्ञान और हास्य ने हंसी तो फंसी और मेरी प्यारी बिंदु को मेरी सबसे खास फिल्में बना दिया। आपकी हंसी, सीधे-सीधे मजाक और सबसे महत्वपूर्ण जीवन के अनमोल सबक कभी नहीं भूलेंगे।
अलविदा समीर सर। मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी।’’परिणीति द्वारा साझा की गई इस तस्वीर और वीडियो में समीर खाखर, खुद परिणीति और आयुष्मान खुराना नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर और वीडियो में तीनों अभिनेता मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, समीर खाखर ने 90 के दशक दूरदर्शन के टीवी सीरीयलों के लिए घर-घर में प्रचलित थे। उनके ‘खोपड़ी’, ‘चिंतामणि’ और ‘टोटो’ जैसै किरदार दर्शकों को काफी पसंद थे। समीर खाखर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1986 में आए दूरदर्शन के टीवी सीरीयल ‘नुक्कड़’ से की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1987 में आई फिल्म ‘जवाब हम देंगे’ से फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
समीर खाखर टीवी में तो चर्चित चेहरे थे ही, लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी एक अलग छाप छोड़ी थी। उन्होंने ‘पुष्पक’(1987), ‘परिंदा’(1989) और ‘राजा बाबू’ (1994) जैसी सुपरहिट फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। समीर खाखर ने नए दौर के एक्टर्स जैसे आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने Chandramukhi 2 के को-एक्टर Raghava Lawrence के लिए बोली यह बात