Palak Tiwari इस बड़े कारण के चलते टीवी सीरियलों में काम नहीं करना चाहती हैं

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जिन्होंने इसी साल फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया, वे टीवी में काम नहीं करना चाहती हैं।

Palak Tiwari does not want to work in TV serials:  इस साल बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवडु में डेब्यू करने वाले अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों काफी चर्चाओं में बनीं हुई है। पलक जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान की दो फिल्मों के साथ की है। पलक ने एक अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर सलमान की फिल्म अंतिम में काम किया और अभिनेत्री के रूप में फिल्म किसी का भाई किसी का जान में काम किया है। पलक जिन्होंने बॉलीवडु में अब अपना डेब्यू कर लिया है। 

पलक जिनकी मां श्वेता तिवारी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री है, लेकिन खुद टीवी में काम नहीं करना चाहती है। पलक ने हाल ही में मस्ती को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। पलक  ने कहा कि, ‘’मुझे हमेशा से पता था कि मैं टीवी में काम न करके अपना करियर फिल्मों में बनाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरी मां ने इतने सालों तक टीवी किया और उन्होंने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला और किया। अब मेरे करने के लायक  कुछ भी नहीं बचा है। अगर मैंने टीवी में काम किया भी तो लोग मेरी तुलना मेरी मां करेंग। मुझे लगता है कि मैं कभी टीवी करने के लिए बनी ही नहीं थी।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए पलक ने कहा कि, ‘’मेरी मां टीवी मे कई सालों से काम कर रही हैं, तो ऐसे में मुझे टीवी से काफी बड़े-बड़े ऑफर आए हैं। लेकिन मैंने टीवी के सारे बड़े ऑफर्स ठुकरा दिए हैं। देखा जाए तो फिल्मों की तुलना में टीवी सीरियलो में मेरे लिए काम करना आसान था, क्योंकि टीवी में मुझे ऑफर्स मिल रहे थे, लेकिन फिल्मों में आने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी है। मुझे टीवी से अभी भी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन मैं टीवी में काम नहीं करना चाहती हूं।’’

बता दें कि, पलक ने इसी साल सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। 

ये भी पढ़ें: Arun Bakshi ने बताया कि Rajesh Khanna को Swarg की शूटिंग के दौरान किस बात को लेकर दिक्कत हो रही थी?

ताज़ा ख़बरें