Nysa Devgn Photoshoot: अभिनेता अजय देवगन और काजोल की लाडली बिटिया न्यासा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पहले एक कार्यक्रम में अपनी टूटी फूटी हिंदी बोलने को लेकर न्यासा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी और अब अजय देवगन की बेटी के नये फोटो शूट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। न्यासा देवगन रेड कलर के लहंगे पर काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर न्यासा के इन नये फोटोज़ को लेकर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए हैं। कोई न्यासा की खूबसूरती का बखान कर रहा है। तो कोई उसे भविष्य की काजोल बता रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सेलीब्रेटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने न्यासा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसे न्यासा का नया फोटोशूट बताया जा रहा है। रेड कलर के लहंगे में न्यासा ने अलग अलग एंगल से पोजेज दिए हैं। इन सारे ही पोजेज में न्यासा गजब की सुंदर लग रही हैं। इन आउटफिट की डिजाइनिंग राधिका मेहरा ने किया है जबकि कैमरा वर्क नुपुर अग्रवाल का है। इन फोटोज में न्यासा ने अलग अलग पोज अलग अलग मूड्स में दिए हैं। न्यासा किसी फोटो में गंभीर मुद्रा में हैं, तो किसी में वो खिलखिला कर हंस रही हैं।
सोशल मीडिया पर इन फोटोज पर यूजर्स कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं। कोई लिख रहा है कि न्यासा बिल्कुल अपने मम्मा की तरह हैं। तो कोई लिख रहा है कि न्यासा आने वाले न्यूकमर्स में सबसे बेहतर साबित होगी। इससे पहले भी न्यासा दूसरे कलर्स के लहंगे में फोटोशूट करवा चुकी हैं। न्यासा के इन फोटोज में उन्होने मिनिमम मेकअप यूज किया है। बावजूद इसके फोटोज में जो निखार आया है, उसे देख ये कहा जा सकता है कि न्यासा में आने वाले दिनों की एक्ट्रेस बनने सारी काबियत मौजूद है। हालाकि न्यासा ने कभी भी अपने पैरेंट्स से एक्ट्रेस बनने की इच्छा नहीं जाहिर की है।
ये भी पढ़े: kartik Aaryan अपनी फिल्म हिट नहीं करा पाए, लेकिन Ranbir Kapoor की फिल्म को अच्छी ओपनिंग दिला दी