New Updates In Sushant Singh Case: बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में आएदिन एक नया ट्विस्ट आता रहता है जिसकी वजह से ये केस अभी तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है। वहीं दूसरी ओर इसी केस में जब से ड्रग कनेक्शन (Drugs Connection) सामने आया तो नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो (NCB) ने भी जाँच तेज कर दी थी। जिसके बाद इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए। एनसीबी की रडार पर तकरीबन 50 लोग आए थे। अब NCB को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। NCB ने साहिल मजहर अली नाम के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB को आरोपी साहिल मजहर अली के पास से 7.1 ग्राम चरस भी मिली है। NCB ने अपनी कोर्ट में पेश की गई रिमांड में इस बात का भी जिक्र किया है कि बॉलीवुड के जिस नामी अभिनेता की गर्लफ़्रेंड के भाई Agisialos Demetriades को ड्रग कार्टर के रूप में गिरफ्तार किया गया है उससे पकड़ा गया आरोपी टैक्सी ड्राइवर साहिल मजहर अली जुड़ा हुआ है।
इस मामले की NCB तेजी से जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी टैक्सी ड्राइवर को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साहिल मजहर अली की ली गई रिमांड में NCB ने कहा है कि बॉलीवुड के नामी अभिनेता की गर्लफ़्रेंड के भाई और अफ्रीकन नेशनल Agisialos Demetriades को ड्रग कार्टर के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक़ आरोपी साहिल कई बार अलग-अलग ड्रग्स डीलर्स के द्वारा LSD और MDMA खरीद कर अलग अलग जगहों पर सप्लाई भी कर रहा था। उसके कई बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से तार जुड़े होने की भी पूरी सम्भावना है। NCB की जांच के मुताबिक आरोपी टैक्सी ड्राइवर साहिल मजहर अली, अफ्रीकन नागरिक Agisialos Demetriades का ड्रग्स सप्लायर था और Agisialos Demetriades, .आपको बताते चले सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स कैजान, संदीप गुप्ता, अनुज केशवानी, डोवन का सप्लायर था।