Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह केस में हुआ नया खुलासा, एक्टर ने 13 जून दोपहर बाद से ही नहीं दिया था कॉल या मैसेज का जवाब

New revelations in Sushant Singh case: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Case) में जब से ड्रग्स एंगल शामिल हुआ है तब से रोज एक नया खुलासा खुलासे हो रहा हैं। सुशांत की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है।

New revelations in Sushant Singh case: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में जब से ड्रग्स एंगल शामिल हुआ है तब से रोज एक नया खुलासा खुलासे हो रहा हैं। सुशांत की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है। CBI केस की जांच हर ऐंगल से कर रही है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब इस केस की जांच में नई बात सामने आ रही हैं। सीबीआई सूत्र के मुताबिक सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मैसेज रिसीव नहीं किए थे।

सुशांत की मौत कैसे हुई यह बात अभी भी रहस्य बनी हुई है। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून से ही सुशांत मैसेज, कॉल या चैट का जवाब नहीं दे रहे थे। वहीं सुशांत के पड़ोसी भी यह बता चुके हैं कि 13 को उनके घर की लाइट जल्दी बंद हो गई थी। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत का टाइम न दर्ज होने पर सवाल तो पहले ही खड़े हो चुके हैं। अब ऐसी खबर सामने आने के बाद मामला और भी उलझता जा रहा है।

New revelations in Sushant Singh case

सुशांत के कुक नीरज ने बताया था कि मौत वाले दिन सुबह सुशांत को नारियल जूस दिया गया था जबकि जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई उसमें सुशांत का ब्लैडर खाली था। सुशांत के टैलंट मैनेजर ने उनसे 13 जून को दोपहर 2:22 बजे बात की थी। वहीं 14 जून के बारे में दीपेश सावंत ने अपने बयान में कहा कि उन्हें शक हुआ और वह 10.30 बजे से लेकर 1 बजे तक सुशांत का दरवाज खटखटाते रहे। वहीं 10.30 बजे दीपेश ने ऐड से जुड़े एक मैटर पर किसी को मेसेज किया था।

दूसरी तरफ सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी जांच तेज कर दी। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 सितंबर को अहम मीटिंग होगी।

ताज़ा ख़बरें