Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Ring Ceremony: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) शनिवार को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpret Singh) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इससे पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई। हल्दी और मेहंदी के बाद अब नेहा और रोहनप्रीत की रिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ह रहे हैं। आपको बता दे, कल यानी 23 अक्टूबर की रात रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की रिंग सेरेमनी बहुत ही धूम-धाम से मनाई हाई दोनों ने बहुत ही ख़ुशी के साथ एक-दूसरे रिंग पहनाया। इस दौरान दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करते नजर आए। वहीं नेहा रिंग सेरेमनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हाथों में लाल चूड़ा पहनकर नेहा जमकर नाचीं और रोहन ने भी उनका पूरा साथ दिया।
ये भी पढ़े: Neha Kakkar Rohanpreet Wedding: नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ शेयर की ये क्यूट फोटोज
वही दूसरी ओर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने रेड-व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में गजब का कहर ढा रहे थे। दोनों ने बॉलीवुड के हिट गानों पर जमकर ठुमके लगाए। नेहा ने अपने गाने ‘नेहू दा व्याह’ पर भी खूब डांस किया। कई पंजाबी गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए।
इससे पहले नेहा की हल्दी की तस्वीरें सामने आईं थीं। शुक्रवार को नेहा और रोहनप्रीत की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई। थीम के अनुसार दोनों पीले रंग के कपड़ों में बहुत ही जच रहे थे। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा- नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों प्यार में डूबे नजर आए। रोहन उन्हें गले लगा रहे हैं। माथे पर किस कर रहे हैं। दोनों वाकई बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि पिछले कई दिनों से नेहा कक्कड़ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत सिंह संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद उन्होंने अपने नए गाने ‘नेहू दा व्याह’ की घोषणा की, जिसके बाद उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। नेहा की हल्दी, मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रोहनप्रीत की बात करें तो वो पंजाबी सिंगर हैं और कई रिएलिटी शोज में नज़र आ चुके हैं।