spot_img
spot_img

जरूर देखें

ऋषि कपूर ने नीतू कपूर को टेलीग्राम भेजकर किया था प्रपोज़, इंडियन आइडल 12 में हुआ खुलासा

Neetu Kapoor reveals at set of Indian Idol 12 Rishi Kapoor proposed to her via telegram: संगीत हर दौर में बदला है, लेकिन एक चीज जो नहीं बदली, वो है संगीत के प्रति लोगों का प्यार! संगीत को कोने-कोने में फैलाने में हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री (Music Industry) का खास रोल रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Entertainment Television) के इंडियन आइडल (Indian Idol) ने भी संगीत को एक नई दिशा दी और अब इसके 12वें सीजन के साथ इसके प्रति दीवानगी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। इस वीकेंड से इंडियन आइडल रात 9:30 बजे के नए समय पर दिखाया जाएगा।

इस वीकेंड दर्शकों को मनोरंजन की सौगात मिलने वाली है, क्योंकि मंच पर नीतू कपूर मेहमान बनकर पहुंचेंगी। अपने पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद नीतू कपूर पहली बार मंच पर आएंगी। यह एपिसोड ऋषि एवं नीतू कपूर स्पेशल होगा।

ये भी पढ़े: Malaika Arora को एक्स हसबैंड Arbaaz Khan ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Neetu Kapoor reveals at set of Indian Idol 12 Rishi Kapoor proposed to her via telegram

इस दौरान दानिश और नचिकेत ने ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘छूकर मेरे मन को’ जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस के बाद नीतू ने बताया कि वो ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के खेमे में शामिल थीं और लड़कियों को इम्प्रेस करने में तब तक उनकी मदद करती रहीं, जब तक कि उन्होंने आपस में डेटिंग शुरू नहीं कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि ऋषि कपूर को वो बहुत क्यूट और स्वीट लगती थीं और वो एक दूसरे को बॉब कहकर बुलाते थे। दोनों ने एक दूसरे को यही खास निकनेम दिया हुआ था।

नीतू ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए यह भी बताया कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उन्हें टेलीग्राम भेजकर प्रपोज़ किया था। उन्होंने बताया, “ऋषि कपूर उस समय पेरिस में थे और मैं कश्मीर में शूटिंग कर रही थी। अचानक मुझे ऋषि का टेलीग्राम मिला कि वो मुझे बहुत मिस करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं।”

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कहा, “आज दानिश की परफॉर्मेंस में मैं ऋषि की झलक देख सकती थी, क्योंकि वो भी आपकी तरह पूरे दिल से परफॉर्म करते थे। यहां तक कि आपके लुक्स भी ऋषि से काफी मिलते-जुलते हैं।”

तो आप भी देखते रहिए इंडियन आइडल 12, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Latest Posts

ये भी पढ़ें