फिल्म निर्माता Firoz Nadiadwala के घर NCB का छापा, Drugs के साथ पत्नी गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (Narcotics Control Bureau) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की। वही जानकारी के मुताबिक छापे के वक्त फिरोज घर पर नहीं थे।

NCB Raids Firoz Nadiadwalas House: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (Narcotics Control Bureau) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की। वही जानकारी के मुताबिक छापे के वक्त फिरोज घर पर नहीं थे। आपको बता दे फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) के घर से एनसीबी की टीम को 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एनसीबी (NCB) की टीम ने ​नाडियाडवाला का तीन फोन भी जब्त कर लिया है। एनसीबी (NCB) ड्रग पेडलर्स पर शनिवार से ताबड़तोड़ छापे मार रही है। 5 ड्रग पैडलर्स हिरासत में लिए जा चुके हैं। ड्रग्स की बड़ी खेप और कैश बरामद किया गया है।

नाड‍ियाडवाला जाने माने प्रॉड्यूसर हैं और उन्होंने जिनका फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, फूल एंड फाइनल, वेलकम जैसी फिल्में बनायी हैं।एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी। एनसीबी (NCB) ने शहर के विभिन्न स्थानों पर और ठाणे में चलाए गए ऑपरेशन में तीन अन्य ड्रग पेडलर्स के अलावा नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद (Shabana Saeed) को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े: Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने बताई अपने साथ 14 साल की उम्र में हुए शारीरिक शोषण की…

आपको बताते चले इनके पास से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है। एक अन्य आरोपी वाहिद ए. कादिर शेख उर्फ सुल्तान के पास से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वही एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिऱफ्तार कर लिया गया। ऐसी अटकलें थीं कि फिरोज नाडियाडवाला को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई पुष्टि सामने नहीं आई थी। नाडियाडवाला (Nadiadwala) कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ फिल्म निमार्ताओं का एक प्रमुख परिवार है और पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड के कई सितारों को पर्दे पर उतारा है।

आपको बता दे एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच को आगे बढ़ाते हुए रविवार को मुंबई में कई स्थानों पर छापे मारे। इनमें फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला का घर भी शामिल है। एनसीबी के अधिकारियों ने नाडियाडवाला के घर पर तलाशी ली और उनकी पत्नी से पूछताछ की। नाडियाडवाला को समन भेजा गया है। वहीं बाकी स्थानों पर हुई कार्रवाई में एनसीबी ने पांच ड्रग्स पेडलर पकड़े हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स केस खुला था। अब तक कई बड़े कलाकारों से पूछताछ हो चुकी है। एनसीबी को ड्रग्स पेडलर से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। शनिवार रात से शुरू हुई यह छापा मारी नवी मुंबई और मुंबई के अलग अलग इलाकों में छापेमारी की गई। कुछ स्थानों से मैरिजुआना और एमडी बरामद की गई हैं। टीम ने लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में कई स्थानों पर छापा मारा। एनसीबी की टीम ने इस्माइल शेख नाम के ड्रग्स पेडलर के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें