Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड को डूबाने में सबसे बड़ा हाथ इन बड़े सुपरस्टार्स का है,  फिल्म में कहानी नहीं बस सुपरस्टार होता है

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड की फिल्मों का पिटने का कारण बड़े स्टार्स को बता दिया है।

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’ को लेकर खबरों बने हुए हैं। इसी बीच अभिनेता ने बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारण बड़े सुपरस्टार्स और फिल्म की कहानी को बता दिया है। 

नवाज ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि, बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में सबसे ज्यादा बॉलीवुड को नुकसान पहुंचा रही हैं। नवाज ने बोला कि इन बड़े स्टार्स की फिल्मों का बजट काफी ज्यादा होता है, लेकिन फिल्म की कहानी जीरो होती है। आप फिल्म पर 60-70 करोड़ रुपए खर्च कर देते हो, लेकिन फिल्म की कहानी पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हो। 

इसी पर आगे बातचीत करते हुए नवाज ने कहा कि, दर्शक थियेटर में फिल्म की अच्छी कहानी को देखने आते है, नाकि एक बड़े सुपरस्टार को। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम है, यहां पर स्टार को ध्यान में रखकर फिल्में बनती है। एक स्टार पर मोटी रकम खर्च एक करके एक बिना स्टोरी वाली फिल्म बना दी जाती है। तो दर्शक क्यों ऐसी फिल्मों को देखना पसंद करेंगे। आप एक अच्छे एक्टर को बढ़िया कहानी फिल्म में ले और उसपर 50 करोड़ रुपए खर्च करें, तो दर्शक ऐसी फिल्म को जरूर देखने आयेंगे। 

नवाज ने कहा कि, हमारी इंडस्ट्री में एक स्टार को बार-बार बेकार स्क्रिप्ट के साथ रिपीट किया जाता है। दर्शकों को बिल्कुल भी बार-बार ऐसे एक्टर्स दोबारा देखना अच्छा नहीं लगता है। हमारी फिल्मों  की कहानी में चार-पांच गानें होते हैं और 10-12 बड़े एक्टर्स होंगे और फिल्म कहानी नहीं होगी, तो ऐसी फिल्में फ्लॉप ही होंगी। हमारी कोशिश रहने चाहिए कि फिल्म की कहानी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए नाकि स्टार पर।

बता दें कि, यहां पर नवाज ने इनडारेक्टली बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स पर तंज कसा है। नवाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’ को सिनेमाघरों में 12 मई 2023 को रिलीज किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें: IMDB रैंकिंग में King Khan की Jawan से भी आगे निकली The Kerala Story, विवादों के बीच बढ़ रही हैं लोकप्रियता

ताज़ा ख़बरें