Naseeruddin Shah ने कहा कि सरकार लोगों में जहर घोल रही है, बोले पीएम मोदी भी करते हैं इसका खुलकर इस्तेमाल

नसीरुद्दीन शाह ने केंद्र सरकार पर एक बड़ा आरोप लगया है, अभिनेता का मानना है कि सरकार ही देश में जहर घोलने का काम कर रही है।

Naseeruddin Shah says government is spreading hate towards muslim: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नसीरुद्दीन शाह जोकि अपने बेबाक बयानों को लेकर खबरों में बने रहते है। इसी बीच नसीरुद्दीन शाह ने केंद्र सरकार को देश के लोगों में मुसलमानों को लेकर जहर घोलने का आरोप लगा दिया है। नसीरुद्दीन का कहना है कि बड़ी ही चालकी से सरकार मुसलमानों को लेकर देश में जहर घोल रही है। इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी बड़ा आरोप लगाया है। 

नसीरुद्दीन ने हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में देश में वर्तमान हालत पर अपने विचार साझा किए है। नसीरुद्दीन ने कहा कि, ‘’सच में देश के हालात इस समय काफी खराब हैं। पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। सत्ताधारी दल ने बहुत ही चतुराई से इस चीज का इस्तेमाल किया है। हम सेक्युलर हैं और लोकतंत्र  की बात करते हैं, तो आप हर चीज़ में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?’’

इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि, ‘’चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों पर कुछ भी नहीं बोलता है। देश में राजनीतिक पार्टियां चुनावों के लिए धर्म का खुलकर का इस्तेमाल करती हैं। चुनाव आयोग हमेशा इन चीजों पर मूक बना रहता है। अगर कोई मुस्लिम लीडर अल्लाह हू अकबर का नाम लेकर वोट मांगता, तो अब तक बवाल खड़ा हो गया होता।’’

नसीरुद्दीन ने हाल ही में बीजेपी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार को इंगित करते हुए पीएम मोदी पर अपने विचार रखे। नसीरुद्दीन ने कहा कि, ‘’पीएम मोदी भी इन चीजों काफी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस चीज का इस्तेमाल किया और हार गए। मुझे लगता है कि यह धर्म का इस्तेमाल होना चुनावों में जल्द ही खत्म हो जायेगा।’’ इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह का यह भी मानना है कि कुछ प्रोपेगेंडा वाली फिल्में बन रही हैं, जिनका इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है। इन फिल्मों की चुनावों में भी बहुत बड़ी भूमिका होती है।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म क्रिटिक को Jawan की स्टोरी लीक करना पड़ा भारी Red Chillies Entertainment ने भेजा लीगल नोटिस

ताज़ा ख़बरें