Nargis Fakhri On Bollywood Harassment: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से की थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन कुछ समय से एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर है और अब नरगिस ने अपने बॉलीवुड सफर के बारे में बात की है।
हाल ही में नरगिस फाकरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने बॉलीवुड में भी उतार-चढ़ाव देखे है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में यौन शोषण की बात भी कही है। यौन उत्पीड़न का सामना करने को लेकर नरगिस ने कहा, ‘मैं दूसरों को जज नहीं करती। कोई कुछ भी करें। लोगों का कहना है कि वह सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट के सिद्धांत का पालन करते है। लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो कुछ भी करने को तैयार हूं।
नरगिस फाकरी ने आगे कहा कि मेरे लिए मेरी मेंटल और फिजिकल हेल्थ सबसे ज्यादा मायने रखती है। मुझे पता है कि मैं कौन हूं और खुद से खुश हूं। मैं अपने बारे में अच्छा महसूस करना चाहती हूं। अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। इस पर ही ध्यान देना चाहिए। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास ऐसी कोई डरावनी कहानी नहीं है। जैसे अन्य लोगों के पास है। नरगिस कहती हैं कि यहां लोग फ्लर्ट करते हैं। आप पर दबाव डालता है। वे लोग डिमांड भी करते हैं। मैं खुद को इन सबसे दूर रखने की कोशिश करती हूं।
मैं उन लोगों में से हूं जो खुद को घर में बंद रखते है। मैं अपनी सीमाएं तय करना जानती हूं। रॉकस्टार के बाद नरगिस ने अपने करियर में ‘मद्रास कैफे’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘किक’ में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बैंजो’ में काम किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम नहीं मचा सकी। हाल ही में उनकी फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
ये भी पढ़े: Rani Mukerji ने शेयर किया Mrs Chatterjee Vs Norway का नया पोस्टर, इस रिलीज होगा ट्रेलर