जाने किस Actor के Tweet  को सबसे ज्यादा लाइक किया गया है, Salman Khan है तीसरे नबंर पर

हाल ही में सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले एक्टर्स के ट्वीट की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में सलमान खान तीसरे नंबर पर है

Most liked tweet of actor: फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स अपने फैंस से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपनी फिल्म या अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें ट्वीटर पर शेयर करते हैं। फैंस भी ट्वीटर पर अपने फेवरेट एक्टर के ट्वीट को लाइक करते है। इसी ट्वीट के लाइक करने के मामले में किस एक्टर के ट्वीट सबसे ज्यादा लाइक किए गए हैं, इसकी एक लिस्ट जारी हुई। 

इस लिस्ट में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय सबसे टॉप पर हैं। उनके ट्वीट को 5,72,000 बार लाइक किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के शाहरुख खान जिनके ट्वीट को 4,19,000 बार लाइक किया गया है। फिर तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान है, जिनके ट्वीट को 3,57,000 बार लाइक किया गया है। 

इसी तरह इस सूची में  अक्षय कुमार (2,92,000) चौथे नंबर पर, ऋतिक रोशन (2,51,000) पांचवें नंबर पर, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (2,38,000)  छंठे नंबर पर, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के यश (2,15,000) सातवें नंबर पर, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (1,99,000) आंठवें नंबर पर हैं। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार महेश बाबू (1,84,000) नौवें नंबर पर और सबसे आखिर में तेलुगू फिल्मों के राम चरण दसवें नंबर पर हैं। इस बात की जानकारी ट्वीटर पर लेट्स ओटीटी नाम के एक पेज ने दी। 

अगर इन आकड़ों को देखें तो इस लिस्ट में बॉलीवुड के सिर्फ चार एक्टर शामिल हैं। इसके अलावा अगर बात करे साउथ इंडस्ट्री के अभिनेताओं की तो इस लिस्ट में छह एक्टर्स शामिल हैं। हालांकि, टॉप-5 में बॉलीवुड के चार एक्टर शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर तमिल सुपरस्टार थलापति हैं और दूसरे नंबर पर शाहरुख, लेकिन दोनों के आकड़ो में ज्यादा अंतर नहीं है। 

इन आकड़ों को देखकर पता चलता है कि थलापति विजय इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कितने बड़े सुपरस्टार है। विजय के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे पैन इंडिया फिल्म लियो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर 19 अक्टूबर 2023 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने बेटी के बर्थडे पर शेयर किया क्यूट वीडियो, मम्मी की हील्स पहने दिखी Samisha

Latest Posts

ये भी पढ़ें