Monica Bedi on relationship with younger boys: बॉलीवुड में 90 की दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री मोनिका बेदी, जिन्हें गैंगस्टर अबू सलेम के कारण जेल तक जाना पड़ा था। ऐसा माना जाता है कि मोनिका और गैंगस्टर अबू सलेम रिलेशनशिप में थे। इसी बीच मोनिका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें साझा की है।
मोनिका ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन से जुड़े कई अनकहे पहूलओं के बारे में बताया है। मोनिका जोकि पिछले कई सालों से सिंगल हैं और वे एक रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं। लेकिन वे एक कारण से अब रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती हैं। मोनिका ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’रिलेशनशिप के लिए मुझे काफी यंग-यंग लड़के अप्रोच कर रहे हैं। ये कैसे संभव हो सकता है। मैं जब अपने दोस्तों को देखती हूं कि वो लोग यंग लड़को के साथ रिलेशनशिप में है और काफी खुश है, लेकिन मैं खुद को लेकर काफी कंफ्यूज हूं। जो भी कम उम्र का लड़का मेरे पास आता हैं,मैं उस विचारे को भगा देती हूं, क्योंकि मेरे दिमाग बस उसकी उम्र रहती है।’’
मोनिका ने बताया कि उन्हें उनसे 15 साल छोटे लड़के अप्रोच करते हैं, लेकिन वे इस चीज से सहज नहीं हो पाती हैं। इसके अलावा मोनिका ने कहा कि वे डेट पर भी नहीं जाती हैं और मोनिका को डेटिंग से डर भी लगता है। मोनिका ने कहा कि, ‘’मेरा एक डर यह भी कि आजकल लोग डेटिंग में विश्वास करते हैं। लेकिन मुझे यह नहीं पता है कि यह लोग कितने सीरियस हैं। मेरा दिमाग जाता है कि मैं शादी करूं और सैटल हो जाऊं। लेकिन आजकल डेट करना बहुत कैजुअल बन गया है। हम ओल्ड स्कूल वाले हैं, प्यार में विश्वास करते हैं। यह नहीं कि बस टाइमपास करें। मैं जब भी रिलेशनशिप में रही हूं, तो काफी लॉयल रही हूं।मुझे इसी चीज से डर लगता है कि अगर सामने वाले से मुझे लॉयल्टी नहीं मिली, तो मेरा दिल टूटेगा।’’
इसके अलावा मोनिका ने यह भी बताया कि कई डायरेक्टर्स ने उनके जीवन पर फिल्में बनाई हैं। लेकिन किसी ने भी सही तरीके से कोई फिल्म नहीं बनाई हैं। सभी ने अपनी स्टोरी बनाई हैं और भी मोनिका से पूछा बिना।
ये भी पढ़ें: SRK और Salman Khan, Alia Bhatt की इस फिल्म में साथ में आ सकते हैं नजर