Meenakshi Seshadri On Male Actors Long-lasting Stardom: 80 के दशक में कई शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अब फिर से फिल्मों में वापसी करने की तैयारी में हैं। हाल ही में सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ लहरें रेट्रो के लिए की गई खास बातचीत में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है। मीनाक्षी के मुताबिक वो फिल्म में वापसी के लिए पूरी तैयारी के साथ मुंबई आई हैं। लहरें रेट्रो से इस बातचीत में दामिनी एक्ट्रेस ने कहा कि इस उम्र में वो वापसी के लिए काफी एक्साइटेड हैं और लोग उनके इस फैसले का पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं।
Meenakshi Seshadri ने लहरें रेट्रो से इस खास बातचीत में बताया कि आखिर क्यों महिला अभिनेत्रियों की अपेक्षा पुरूष अभिनेताओं के अभिनय की उम्र लंबी होती है और अभिनेत्रियों की अपेक्षा उन्हे दर्शकों का प्यार ज्यादा मिलता है। पुरूष अभिनेताओं का स्टारडम भी इसलिए लांग टाइम तक बना रहता है। मीनाक्षी ने कहा कि पुरूष अभिनेताओं को ना तो प्रेग्नेंसी की फिक्र होती है और ना ही उन्हे बच्चों की देखभाल व उनका पालन पोषण करना पड़ता है। इसलिए वो अपने काम पर फोकस होते हैं और दर्शकों के बीच लंबे समय तक बने रहते हैं। इससे उनके स्टारडम पर भी फर्क पड़ता है।
मीनाक्षी का इशारा अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और धर्मेंद्र जैसे अभिनेताओं की तरफ था। जो इस उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं और दर्शकों का प्यार उन्हे भरपूर मिल रहा है। जबकि महिलाओं को शादी के बाद कई दूसरे काम करने पड़ते हैं। जैसे प्रेग्नेंसी,बच्चे की पैदाइश,उनका पालन पोषण,घर चलाना आदि। पुरूषों को इसकी फिक्र नहीं होती है। आपको बता दें कि अभिनेत्री फिल्मों में फिर से वापसी करना चाह रही हैं। 1983 में रिलीज फिल्म हीरो की जबरदस्त कामयाबी ने मीनाक्षी को सुपरस्टार बनाया था और इसके बाद वो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही।
साल 1996 में शादी कर मीनाक्षी पति के साथ अमेरिका चली गई थी और वहीं रह रही थी, लेकिन अब फिर से वो मुंबई आ गई हैं और लोगों से वापसी के लिए मिल रही हैं। मीनाक्षी के मुताबिक जो उन्हे जानते हैं, वो बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं। इसी बातचीत में मीनाक्षी ने पुष्पा 3 में आइटम सांग करने की इस उम्र में इच्छा भी जताई है। अब देखना ये है कि मीनाक्षी शेषाद्रि की ये इच्छा कब तक पूरी होती है।