Meena Kumari Biopic: कृति सेनन निभाएंगी ‘मीना कुमारी’ का किरदार, जानिए फिल्म से जुडी सारी जानकारियां

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक में मीना कुमारी का किरदार निभाते हुए आएंगी नजर।

Meena Kumari Biopic: साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अब उस मुकाम पर पहुच चुकी हैं जब बॉलीवुड के ज्यादातर निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते हैं। कृति ने अपनी हर फिल्म में सिर्फ ग्लैमर से ही नही बल्की  अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। और अब उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वो दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक (Meena Kumari biopic) में मीना कुमारी का किरदार निभाने वाली हैं।  

मीना कुमारी की बायोपिक

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार टी-सीरीज ने अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक बनाने की ठानी है। ऐसे में उनका किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की खोज काफी दिनों से चल रही थी। जो अब खत्म हो चुकी है क्योंकी कृति सेनन को उस किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया है। हालाकिं कृति ने अभी खुद इसपर खुलकर कोई जानकारी नही दी है। लेकिन निर्देश हंसल मेहता के सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि इस फिल्म की हीरोइन कृति ही होंगी।    

किस प्रकार के निर्देशक हैं हंसल मेहता

लेखक और निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अबतक शाहिद’, ‘अलीगढ़’, ‘ओमेर्ता’ और ‘छलांग’ जैसी फिल्में बनाई हैं। जिनकी मेकिंग को देखकर ये साफ तौर पर कहा जा सकता है की वो मीना कुमारी की बायोपिक को डायरेक्ट करने के लिए सही निर्देशक साबित होंगे। अगर वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो आपको ‘स्कैम 1992’ तो याद होंगी ही जिसने ओंटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया था. उसी के बाद से हंसल को एक अच्छे लेखक का दर्जा भी दिया जाने लगा है।  

कैसा चल रहा कृति सेनन का फिल्मी करियर

कृति ने 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से वो कई अलग अलग तरीके के किरदार की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभी हालही की बात करें तो वो फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आई थीं। जिसमे उन्होंने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। हालही में कृति द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अभीतक के बॉलीवुड करियर को लेकर कहा था कि- एक अभिनेता के रूप में, एक बार जब आप एक निश्चित संख्या में फिल्मों से गुजरते हैं, तो आप जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा ही किरदार करने के लिए तैयार गो जाते हैं।  

ये भी पढ़ें:  The Conversion: कई गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्म को लेकर डायरेक्टर विनोद तिवारी ने दिया बेबाक इंटरव्यू

Latest Posts

ये भी पढ़ें