जब मैं काम मांगने जाता था ,तो मुझे प्रोड्यूसर अपने ऑफिस से भगा दिया करते थे: Manoj Bajpayee

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी करियर के शुरूआती दिनों के संघर्ष के बारे में बताया है

Manoj bajpayee: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता मनोज बाजपेयी जिन्होंने ने अपनी एक्टिंग का लोहा पूरी इंडस्ट्री में मनवाया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अभिनेता को अपने अभिनय कौशल को लेकर संदेह होता था और उन्हें फिल्मों में काम भी नहीं मिलता था। मनोज ने हाल ही में बीयर बाइसेप्स को दिए अपने एक इंडरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बुरे दिनों के बारे में बताया।

मनोज ने अपनी फिल्मी करियर के शुरूआती दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘’मैं सबसे बुरे दिन दिल्ली छोड़कर मुंबई आने के बाद शुरू हुए। मैं लगातार दिन के 18 घंटे काम करता था और कभी कभार उस काम के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे। लेकिन उस काम में मुझे खुशी और संतुष्टि मिला करती थी। मेरे पास खाने के लिए पैसे भी नहीं हुआ करते थे। इसके अलावा बस के भी के लिए भी पैसे नहीं होते थे और दस किलोमीटर तक मुझे पैदल चलना पड़ता था। मुझे अग्रेंजी नहीं आती थी, तो मैं काफी प्रैक्टिस करता था ताकिअच्छी तरह से अग्रेंजी बोल सकूं। लेकिन जब मैं मुंबई आया तो यहां पर मेरे पास न तो कोई काम था, न पैसा था और न ही खाना था।’’

आगे उन्होंने बताया जब वे मुंबई आए और काम मांगने के लिए प्रोड्यूसर्स के पास जाते थे, तो उन्हें किस तरह से प्रोड्यूसर के ऑफिस भगा दिया जाता था।  मनोज बायपेयी ने बताया कि , ‘’जब आप अपनी प्रतिभा पर शक करने लगते हो तो वे सबसे बुरा दौर होता है। मुझे कई बार लगता था कि क्या मैं अच्छा एक्टर हूं या एक्टिंग कर सकता हूं कि नहीं। मैं बीच में काफी बीमार भी पड़ जाता था और उस समय मेरे पास पैसे भी नहीं होते थे। मैं प्रोडक्शन हाउसेज में प्रोड्यूसर से काम मांगने जाता था। लेकिन मुझे बुरी तरीके से वहां से भगा दिया जाता था। काफी दिनों का तक संघर्ष करने के बाद मुझे काम मिलना शुरू हुआ।’’

बता दें कि, मनोज बाजपेयी ने 90 के दशक तक बॉलीवुड में काफी संघर्ष किया है। लेकिन साल 2000 के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली है और आज वे इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर है। 

ये भी पढ़ें: शारीरिक शोषण का शिकार हुई है Raveena Tandon, एक्ट्रेस ने बताया बस में होती थी छेड़छाड़

ताज़ा ख़बरें