Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है। वह लंबे समय से अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे है। इसके साथ उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना सिक्का जमा लिया है। मनोज बाजपेयी कहानी के मुताबिक अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। उन्होंने इंडस्ट्री में कई अभिनेताओं के साथ काम किया है। बॉलीवुड के तमाम सितारे उनकी एक्टिंग के दीवाने है। मनोज बाजपेयी को एक्टिंग के अलावा डांस करने का भी काफी शौक है।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘सत्या’ जैसी फिल्मों और ‘द फैमेली फैन’ वेब सीरीज से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है और कुछ किदार ऐसे है जो आइकॉनिक बन गए है। मनोज एक थिएटर आर्टिस्ट भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से ही की थी। मनोज बाजपेयी एक समय में एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी थे। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने किया है।
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह ट्रेंड डांसर है। लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने डांसर बनने का सपना छोड़ दिया और इसकी वजह है बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन। बता दें कि मनोज बाजपेयी ने साल 1998 में फिल्म ‘सत्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से किया था। मनोज ने इंटरव्यू में कहा था कि जब वह थिएटर किया करते थे कलाकार को अभिनय के साथ-साथ नाच-गाना भी करना पड़ता था। वह नाचता था। लेकिन जब उन्होंने ऋतिक रोशन को डांस करते देखा तो डांसर बनने का सपना छोड़ दिया।
‘सत्या’ में भीकू म्हात्रे का दमदार किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मनोज बायपेयी के साथ शर्मिला टैगोर और अमोल पालेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इसके अलावा फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ का इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़े: Ajay Devgn की फिल्म Bholaa में B Praak का सॉन्ग भी सुनने को मिलेगा