CBI Reply to Anil Deshmukh: सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब एक बार फिर से राजनीतिक बयानबाजी शुरू होते नजर आ रही है। इस बार महाराष्ट्र के गृह मंत्री (Home Minister of Maharashtra) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का कहना है कि दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच ठंडे बस्ते में चली गई है। अनिल देशमुख ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच पर जवाब भी मांगा है। जिस पर सीबीआई की ओर से जवाब दिया गया है।
अनिल देशमुख ने CBI से उठाए सवाल
देशमुख ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि सुशांत की मौत के मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई पुलिस द्वारा बहुत ही पेशेवर तरीके से की जा रही थी। लेकिन इसे अचानक सीबीआई को सौंप दिया गया.’ देशमुख ने कहा, ‘हम उत्सुकता से जानना चाहते हैं। यहां तक कि लोग भी अब यह पूछ रहे हैं कि सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई या उनकी हत्या हुई। हम चाहते हैं कि सीबीआई जांच का विवरण सामने आए.’

ये भी पढ़े: Deepika Padukone की कोड लैंग्वेज सुनकर एनसीबी भी हैरान, माल है क्या ? सवाल का जवाब सुनकर चकित रह गई NCB
CBI की ओर से आया बयान
अनिल देशमुख के सवालों के जवाब में सीबीआई ने नई दिल्ली से इस मुद्दे पर एक बयान जारी किया। सीबीआई के प्रवक्ता आर.के. गौर ने (कहा, ‘सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में पेशेवर तरीके से जांच कर रही है, जिसमें सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और अभी तक किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है। जांच जारी है.’ जहां सीबीआई अभिनेता की मौत पर ध्यान केंद्रित करते हुए समग्र जांच कर रही है, वहीं दो अन्य केंद्रीय एजेंसियां, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) वित्तीय और ड्रग्स एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।
ड्रग्स मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी
सीबीआई और ईडी द्वारा जांच के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन एनसीबी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों जैसे कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर रही है।