Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की फिल्म डायरेक्टर Luv Ranjan ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दिया बयान

Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Movie : कुछ समय पहले इस प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ फिल्म्स स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन (FSSAMU) ने एक प्रेस स्टेमेंट जारी करते हुए कहा था कि,'लव फिल्म्स एलएलपी ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए पूरा पे नहीं दिया है। पढ़ें पूरी खबर।

Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Movie : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जल्द ही एक साथ बड़े परदे पर नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर लव रंजन डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी हैं। मगर इन सबके बिच लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)अनटाइटल्ड फिल्म अपने प्रोडक्शन हाउस से जुडी विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में छा गई थी। 

गौरतलब हैं की इस प्रोडक्शन कंपनी को राइटर-डायरेक्टर लव रंजन ने अपने बचपन के दोस्त अंकुर गर्ग के साथ मिलकर शुरू किया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड किरदार में दिखाई देंगे। मगर कुछ समय पहले इस प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ फिल्म्स स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन (FSSAMU) ने एक प्रेस स्टेमेंट जारी करते हुए कहा था कि,’लव फिल्म्स एलएलपी ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए पूरा पे नहीं दिया है। हालांकि अब इस पूरा मामले पर लव फिल्म्स एलएलपी ने अपनी राय सामने रखी हैं। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए उन पर लगाया गया हर आरोप गलत और झूठा है।

अपने इस बयान में उन्होंने कहा है, कि ‘हमने अपनी एक प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल अरेंजमेंट के अनुसार बिना किसी बकाया के पूरा भुगतान कर दिया है, जिसमें सर्विस प्रोवाइडर एक प्रोडक्शन डिजाइनर, श्री दीपांकर दासगुप्ता हैं। और वर्कर्स को भुतगान उनकी तरफ से नही किया गया है।’ अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रोडक्शन कंपनी ने बताया कि इस बात की भी जानकारी हमने एविडेंस के साथ  FSSAMU को अपनी तरफ से दी थी। मगर इस फैक्ट पर पूरी तरह जानकारी होने के बावजूद कि हमने उन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की थी।  इतना ही नहीं बल्कि एफएसएसएएमयू ने तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर हमें काफी परेशान किया और वह हमें धमका रह है। उन्होंने ऐसा जानबूझकर हमें टार्गेट करने के मकसद से किया है।

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कि ‘इंडस्ट्री में उन्हे एक अच्छे प्रोड्यूसर्स के रूप में जाना जाता हैं, जिनके प्रोडक्शन हाउस ने अच्छी फिल्में भी बनाई है और पैसे भी कमाए है। उनकी तरफ से कभी उनके वर्कर्स और लेबर्स की पेमंट बाकी नही की गई है। लव फिल्म्स एलएलपी की तरफ से आए बयान में आगे ये भी कहा गया है कि वो FSSAMU के खिलाफ लीग एक्शन लेंगे।’

यह भी पढ़ें : Prabhas की Adipurush के टीजर से निराश फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली, रिलीज के पहले ही Super Flop का दिया टैग

ताज़ा ख़बरें