Satyakam Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ जिसकी शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग अभी पुणे में चल रही हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं। बहरहाल कार्तिक की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर एक खबर आ रही है कि इस फिल्म का कनेक्शन धर्मेन्द्र की क्लासिक फिल्म ‘सत्यकाम’ से है।
सूत्रों के अनुसार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ साल 1969 में आई धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म ‘सत्यकाम’ को एक ट्रिब्यूट है। सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम सत्यप्रकाश है, वहीं फिल्म सत्यकाम में धर्मेन्द्र के किरदार का नाम सत्यप्रिय था। दोनों किरदारों के नाम काफी मिलते जुलते हैं। इसके अलावा कार्तिक का यह किरदार धर्मेन्द्र की फिल्म ‘सत्यकाम’ के किरदार ‘सत्यप्रिय’ से काफी मिलता-जुलता है।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के निर्देशक समीर विद्वांस के अनुसार इस फिल्म मे कार्तिक के किरदार को उन्होंने फिल्म ‘सत्यकाम’ से धर्मेन्द्र के किरदार ‘सत्यप्रिय’ का रेफरेंस दिया था। समीर के अनुसार कार्तिक का किरदार आज के इस युग की तुलना में बहुत ही ईमानदार और सच्चा है। ऐसा ही किरदार फिल्म ‘सत्यकाम’ में धर्मेन्द्र जी का था। बहरहाल अब देखना होगा कि कार्तिक ने इस फिल्म के किरदार को किस तरह निभाया है।
अगर बात करे धर्मेन्द्र की फिल्म ‘सत्यकाम’ की, तो इस फिल्म को महान निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म धर्मेन्द्र मुख्य किरदार में थे। उनके अलावा इस फिल्म शर्मिला टैगोर, अशोक कुमार और संजीव कुमार भी अहम भूमिकाओं में थे। इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने एक इंजीनियर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में धर्मेन्द्र की एक्टिंग परफॉर्मेंस उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जाती है। फिल्म ‘सत्यकाम’ को एक कल्ट क्लासिक फिल्म में गिना जाता है। इस फिल्म ने सर्वश्रैष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। ‘सत्यकाम’ को के. बालाचंदर ने तमिल में पुन्नागई (1971) के नाम से रीमेक किया था।
बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’, तो इस फिल्म को समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे। यह फिल्म इसी साल 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।
ये भी पढ़ें: Sameer Khakhar के निधन पर भावुक हुईं Parineeti Chopra, बोली यह बात