जानें क्यों Diljit Dosanjh की फिल्म Chamkila सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी

दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘चमकीला’ को सिनेमाघरों में रिलीज न करके ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है

Diljit Dosanjh Chamkila: गायक और बेहतरीन अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘चमकीला’ जिसकी शूटिंग अभी खत्म हुई है। इस फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार दिलजीत की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज न होकर  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने की उम्मीद है। नेटफ्लिक्स जल्द ही इस फिल्म की रिलीज को लेकर आधिकारिक घोषणा करने वाला है। इस फिल्म की रिलीज डेट को अप्रैल 2023 में जारी कर दिया जायेगा। फिल्म ‘चमकीला’ को इसी साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि इस फिल्म के मेकर्स ने नहीं की है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

बता दें कि, फिल्म ‘चमकीला’ को इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म चमकीला 80 के दशक के पंजाब के प्रख्यात गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित फिल्म है। यह एक बायोपिक फिल्म है। 

इस बायोपिक फिल्म में गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं। इसके अलावा अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं। इस फिल्म से पहली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की रोमेंटिक जोड़ी देखने को मिलेगी। 

आपको बता दें कि, अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर पंजाब के जाने-माने गायक थे। इन दोनों की हत्या दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी। अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की हत्या क्यों कि गई थी, इस बात का आजतक पता नहीं चल पाया है। इन दोनों गायकों की हत्या आज भी एक रहस्य हैं। 

फिल्म ‘चमकीला’ में अमर सिंह चमकीला के निजी जीवन और उनके गायन कौशल के बारे में बताया जायेगा। इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा था कि फिल्म ‘चमकीला’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ को एक असल गायक का किरदार निभाते हुए देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। हालांकि, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज न होकर सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan के शो में Mahesh Bhatt ने खोले कई राज़, कहा लोगों ने मुझे नाजायज़ बताया

ताज़ा ख़बरें