spot_img
spot_img

जरूर देखें

इस बड़े कारण के चलते  Ajay Devgn ने  एक समय फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का बना लिया था मन

 Ajay Devgn: बॉलीवुड के मेगास्टार अजय देवगन जिनको इस फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 25 साल हो गए हैं। उन्होंने इन 25 सालों में अपनी फिल्मों से बॉलीवुड पर राज किया है। अजय ने इन 25 साल एक से एक मनोरंजक और सुपरहिट फिल्म दी है। अजय ने एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसे जॉनर में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अजय इस फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे। अजय ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वे क्यों इस फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे। 

अजय ने हाल ही में क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2023 के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि क्यों एक समय के लिए इस फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे। अजय ने बताया है कि, ‘’90 के दशक में ज्यादातर एक्टर्स एक टाइम पर 12-13 फिल्में साथ में किया करते थे। उस समय मैं एक टाइम पर 12-13 फिल्में कर रहा था। मेरी तरह दूसरे एक्टर्स भी यह कर रहे थे। हम लोग सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग शिफ्ट्स किया करते थे।’’

इसी पर बातचीत करते हुए अजय ने आगे बताया कि, ‘’हम लोगों को अपने कपड़े तक को चेंज करना का समय नहीं मिलता था। हम लोग बस पैंट या शर्ट को चेंज कर लिया करते थे और उसी कपड़े दूसरी फिल्म की भी शूटिंग कर लिया करते थे। तो ऐसे में हमलोग स्क्रिप्ट को भूल जाते थे कि किस सेट पर किस फिल्म के डायलॉग बोलने है।’’

अंत में अजय ने कहा कि कैसे एक टाइम पर इतनी फिल्में करने से वे बोर हो गए थे और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे। अजय ने कहा कि, एक टाइम पर इतनी सारी फिल्में एक साथ करके मैं बोर होने लगा और एक समय ऐसा आ गया कि मैंने सोचा कि क्यों न फिल्मों में काम करना छोड़ दूं। लेकिन इसके बाद एक नियम बना दिया गेया कि एक एक्टर साल में 12 फिल्में से ज्यादा नहीं करेगा, तो उसके बाद जाकर कुछ हालात सुधारे थे। 

ये भी पढ़ें: Firoz Nadiadwala ने Hera Pheri 3 के लिए  Eros को चुकाई मोटी रकम, जल्द ही फिल्म को लेकर होगी घोषणा

Latest Posts

ये भी पढ़ें