Sunny Deol की Gadar 2 को लेकर दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया, जानिए दर्शकों को कितनी पसंद आई यह फिल्म?

सनी देओल की गदर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है, इस फिल्म पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Know the audience  review to Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को आज सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के रिलीज होने जाने के बाद दर्शक अब फिल्म को लेकर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक पक्ष इस फिल्म को 90s की तरह एक मसाला फिल्म बता रहा है, वहीं दूसरा पक्ष इस फिल्म को नई कहानी के साथ एक अच्छी फिल्म बता रहा है। 

इस फिल्म को ट्विटर पर #Gadar2Review ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इस फिल्म को लेकर ट्विट करके अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#गदर2रिव्यूऔसत के बावजूद, गदर 2 का पहला भाग औसत है, दूसरे भाग में सनी देओल ने बहुत सारे इमोशंस के साथ शानदार डायलॉग, सुपर जबरदस्त एक्शन दिया है, दूसरा भाग शानदार है, विशेष रूप से फेमस हैंडपंप सीन को देखने की सलाह दी जाएगी, जो रोंगटे खड़े कर देता है, 5 में से 3.5।’’ 

वहीं एक दूसरे यूजर ने इस फिल्म के बारे में ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’शायद आज की जनरेशन को Gadar 2 अच्छी  ना लगे क्योंकि उन्हें VFX, CGI, Larger than life characters और बड़े बजट की फिल्मों की आदत है। Gadar 2 एक पीरियड फ़िल्म है और इसको उसी की तरह देखा जाना चाहिए। वैसे आपको Gadar 2 कैसी लगी।’’ इसके अलावा एक यूजर ने इस फिल्म को बोरिंग बताते हुए लिखा कि, ‘’#Gadar2Review #Gadar2 फर्स्ट हाफ देखा, बिल्कुल बोरिंग, ऐसा लग रहा है जैसे मैं कोई सीरियल देख रहा हूं, बजट और एक्टिंग पर ज्यादा निवेश करना चाहिए था वैसे यह भारत और नायकों के बारे में प्रचार के क्षणों को प्रदर्शित करने के मामले में एक अच्छी फिल्म है, लेकिन इसने लोगों को गंभीरता से निराश किया है।’’

एक यूजर ने लिखा कि, ‘’जैसा कि नवीनतम समीक्षाओं से पहले अनुमान लगाया गया था..गदर2 बिल्कुल औसत से नीचे है! सनी देओल ने इस फिल्म से गदर की विरासत को बर्बाद कर दिया।कभी नहीं सोचा था कि यह इतना उबाऊ होगा! सनी देओल यह क्या कर दिया आपने?’’

ये भी पढ़ें: Anil Sharma ने बतातया Gadar 2 कितने बजट में बनी और Sunny Deol ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली, बोले आजकल तो हीरो  200 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं?

ताज़ा ख़बरें