Know the audience review to Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को आज सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के रिलीज होने जाने के बाद दर्शक अब फिल्म को लेकर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक पक्ष इस फिल्म को 90s की तरह एक मसाला फिल्म बता रहा है, वहीं दूसरा पक्ष इस फिल्म को नई कहानी के साथ एक अच्छी फिल्म बता रहा है।
शायद आज की जनरेशन को Gadar 2 अच्छी ना लगे क्योंकि उन्हें VFX, CGI, Larger than life characters और बड़े बजट की फिल्मों की आदत है। Gadar 2 एक पीरियड फ़िल्म है और इसको उसी की तरह देखा जाना चाहिए।
— Shivam Rajput (@SHIVAMespeare) August 11, 2023
वैसे आपको Gadar 2 कैसी लगी #Gadar2Review
इस फिल्म को ट्विटर पर #Gadar2Review ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इस फिल्म को लेकर ट्विट करके अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#गदर2रिव्यूऔसत के बावजूद, गदर 2 का पहला भाग औसत है, दूसरे भाग में सनी देओल ने बहुत सारे इमोशंस के साथ शानदार डायलॉग, सुपर जबरदस्त एक्शन दिया है, दूसरा भाग शानदार है, विशेष रूप से फेमस हैंडपंप सीन को देखने की सलाह दी जाएगी, जो रोंगटे खड़े कर देता है, 5 में से 3.5।’’
#Gadar2Review
— Manish (@ManishTinker10) August 11, 2023
Despite of average 1st half gadar 2 is fire in 2nd hald sunny deol delivered fantastic dialogue super massy action with lots of emotions 2nd half is brilliant will recommend go for it specially the iconic handpump scene give goosebumps 3.5 out of 5
वहीं एक दूसरे यूजर ने इस फिल्म के बारे में ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’शायद आज की जनरेशन को Gadar 2 अच्छी ना लगे क्योंकि उन्हें VFX, CGI, Larger than life characters और बड़े बजट की फिल्मों की आदत है। Gadar 2 एक पीरियड फ़िल्म है और इसको उसी की तरह देखा जाना चाहिए। वैसे आपको Gadar 2 कैसी लगी।’’ इसके अलावा एक यूजर ने इस फिल्म को बोरिंग बताते हुए लिखा कि, ‘’#Gadar2Review #Gadar2 फर्स्ट हाफ देखा, बिल्कुल बोरिंग, ऐसा लग रहा है जैसे मैं कोई सीरियल देख रहा हूं, बजट और एक्टिंग पर ज्यादा निवेश करना चाहिए था वैसे यह भारत और नायकों के बारे में प्रचार के क्षणों को प्रदर्शित करने के मामले में एक अच्छी फिल्म है, लेकिन इसने लोगों को गंभीरता से निराश किया है।’’
#Gadar2Review #Gadar2 Watched first half, totally Boring ?, seems like I'm watching a serial, should have invested more with budget and acting
— Ankush Meena (@AnkushM86983730) August 11, 2023
Btw it's a good movie in showcasing hype moments regarding India, heroes, but disappointed guys seriously.
एक यूजर ने लिखा कि, ‘’जैसा कि नवीनतम समीक्षाओं से पहले अनुमान लगाया गया था..गदर2 बिल्कुल औसत से नीचे है! सनी देओल ने इस फिल्म से गदर की विरासत को बर्बाद कर दिया।कभी नहीं सोचा था कि यह इतना उबाऊ होगा! सनी देओल यह क्या कर दिया आपने?’’
#Gadar2Review
— Himanshu Ahlawat (@HimanshuAhlawa1) August 11, 2023
As predicted earlier n from latest reviews..Gadar2 is strictly below Average!
Sunny Deol Ruined the legacy of GADAR with this movie.
Never thought it would be That much boring!
What you have done Sunny deol ?#SunnyDeol #Gadar2 #Gadar2Review #AnilSharma