करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं Kartik Aaryan, लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक

Kartik Aaryan Net Worth : एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनके टोटल नेट वर्थ के बारे में। पढ़ें पूरी खबर।

Kartik Aaryan Net Worth : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके दमदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल ही जीत लिया था। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन ने बिना किसी गॉडफादर के अपना नाम कमाया है और अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक आर्यन की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। साल 2022 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को सुपरस्टार बना दिया। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। ऐसे में आइए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं कि एक्टर कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं और उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाना कार्तिक आर्यन के लिए उनका यह फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था। भले ही कार्तिक आर्यन आज सुपरस्टार बन गए हो, मगर एक वक्त ऐसा भी था जब वे ग्वालियर से मुंबई आए थे। और अपने स्ट्रगल के दिनों में कार्तिक आर्यन अपने चार दोस्तों के साथ वर्सोवा के एक रूम में रहते थे। आज कार्तिक वही रूम के मालिक भी हैं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ किराए पर रहते थे। एक रिपोर्ट की माने तो आज जिस घर में कार्तिक आर्यन रहते हैं, उस घर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए की है।

मुंबई में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का सिर्फ लग्जरी हाउस ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है। एक्टर कार्तिक आर्यन कई महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। भूल भुलैया 2 की ग्रैंड सफलता के बाद प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें एक लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की थी। एक्टर के पास 55 लाख की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज,लैम्बॉर्गिनी यूरूस, रॉयल एनफील्ड क्लासिक जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इसके अलावा उनके पास 4.7 करोड़ की मैक्लॉरेन जीटी भी है, जो कि कहा जाता हैं कि यह गाडी बॉलीवुड में सिर्फ कार्तिक के पास ही है। फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन पहले एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेते थे। मगर फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद कार्तिक अब अपनी हर फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो कहा जाता है कि एक्टर कार्तिक आर्यन की टोटल नेट वर्थ लगभग 36 करोड़ की है। वही उनकी सालाना कमाई करीब 6 करोड़ के आसपास की है।

यह भी पढ़ें : Manushi Chhillar को इस शादीशुदा बिजनेसमैन से हुआ प्यार, लिव इन रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस

Latest Posts

ये भी पढ़ें