जानें कैसा है Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Teaser

अजय देवगन की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है,यह टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है

Ajay Devgn Maidaan: अजय देवगन ने आज अपने फैंस के लिए आज बेहतरीन चीजें पेश की हैं। पहला फिल्म ‘भोला’ को सिनेमाघरों में रिलीज करना और दूसरा अपनी आगामी फिल्म ‘मैदान’ का टीजर रिलीज करना। फिल्म ‘मैदान’ का टीजर आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर काफी शानदार है। यह टीजर थोड़ा-थोड़ा अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड (2018) की याद दिलाता है।

अजय की मैदान का टीजर साल 1952 के ओलंपिक गेम्स के विजुअल के साथ शुरू होता है, जहां पर फुटबॉल का मैदान है और बारिश हो रही है। इसी बीच के एक वॉइस ओवर जिसमें एक कमेंटेटर कहता है कि, ‘’आपका स्वागत करते हैं ओलपिंक स्टेडियम से, लगातार चलती बारिश के कारण आज मैदान पानी की चादर से ढक चुका है। आपको बता दें कि, आज भारत की टीम खेलेगी यूगोस्लाविया की टीम से लेकिन भारतीय टीम को नंगे पैर खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’’ इसी वॉइस ओवर के बाद एक फुटबॉल पर एक नंगे पैर वाला बेहतरीन सीन आता है और बैकग्राउंड में जबरदस्त बीजीएम।

इसके बाद कुछ फुटबॉल के खेलते हुए सीन आते हैं और बीच में अजय देवगन का मुंह में सिगरेट लिए हुए गजब का बैकशॉट दिखाई देता है। इसके बाद टीजर के अंत में अजय का गजब डायलॉग है, जहां वे बोलते हैं-’’आज मैदान में उतरना ग्यारह, लेकिन दिखना एक।’’ टीजर वाकई में काफी शानदार हैं। टीजर में फिल्म के गजब डायलॉग, बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और शानदार बीजीएम देखना को मिल रहा है। इसके अलावा अजय देवगन भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में काफी जबरदस्त लग रह हैं। टीजर के अंत में उनका लास्ट वाला इमोशनल सीन दिखाता है कि अजय कितने बेहतरीन अभिनेता है।

बता दें कि, अजय पहली बार किसी फिल्म में एक फुटबॉल कोच का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा यह उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म मैदान को निर्देशक अमित रविन्द्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Vivian Dsena के इस्लाम धर्म को अपनाने पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन, एक्टर ने बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें