Rocking Star Yash की KGF Chapter 2 ने दुनियाभर के 400 सिनेमाघरों में रचा नया इतिहास, जानें डिटेल

फिल्म की इस सफलता का जश्न मना रहें होम्बले फिल्म्स के निर्माताओं ने एक नए पोस्टर रिलीज के साथ अपने ट्विटर हैंडल से प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

KGF Chapter 2 Worldwide Collection: इस महामारी के समय में भी केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) देश की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनकर समाने आई है जिसे कोई भूल नही पाएगा। यह फिल्म 14 अप्रैल को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और पिछले सात हफ्तों से फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है। साउथ से लेकर नॉर्थ तक फिल्म ने हर तरफ धूम मचाई है। फिल्म निर्माता प्रशांत नील की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2 Box Office Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है और यह अब भी जारी है क्योंकि इसने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 50 दिन पूरे करने का एक और रिकॉर्ड बनाया है। इसे भारतीय सिनेमा की सभी रिलीज़ हुई भाषाओं में ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया है। बता दें फिल्म अब भी दुनिया भर में 400 स्क्रीन्स पर चल रही है (भारत में 390, ओवरसीज में 10)। फिल्म की इस सफलता का जश्न मना रहें होम्बले फिल्म्स के निर्माताओं ने एक नए पोस्टर रिलीज के साथ अपने ट्विटर हैंडल से प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

केजीएफ चैप्टर 2 ने आने वाली फिल्मों के लिए कई बेंचमार्क सेट किए हैं। यह फिल्म पूरे देश में 6,000 स्क्रीन्स और दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई थी, जो बाहुबली 2 के बाद सबसे बड़े स्क्रीन रिकॉर्ड में से एक होने की उम्मीद है। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। यहां तक ​​कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए 450 से ज्यादा करोड़ का कलेक्शन किया है। लोगों में फिल्म को लेकर यह क्रेज अब भी जारी है।

बता दें इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है, किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पहले दिन का कलेक्शन, सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म, फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2.9 मिलियन टिकट पहले ही बेच दिए। इस फिल्म के नाम एक दिन में ₹50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यही नहीं यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे सफल फिल्म है। इस फिल्म ने वह मुकाम हासिल किया है जो सैंडलवुड इंडस्ट्री की किसी दूसरी फिल्म ने कभी नहीं किया है।

ऐसे में केजीएफ निर्माताओं होम्बले फिल्म्स ने इसके तीसरे पार्ट का भी एलान कर दिया है। हालांकि इससे जुड़ी सभी योजनाओं को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। बता दें, एक उभरता हुआ पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स अगले दो सालों में इंडस्ट्री की कुछ सबसे बड़ी परियोजनाओं को बैंकरोल करने के लिए तैयार है। होम्बले फिल्म्स प्रभास के साथ ‘सालार’ शीर्षक वाली उनकी तीसरी पैन इंडिया फिल्म का निर्माता भी है।

ये भी पढ़ें: Aashram 3 से लेकर KGF Chapter 2 तक, OTT पर रिलीज होंगी यह वेबसीरीज और फिल्में 

ताज़ा ख़बरें