- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Kartik Aaryan की Shehzada को फ्लॉप होने का खतरा, पढ़े बेहद बड़ी खबर

कार्तिक की फिल्म शहजादा के फ्लॉप होने के असार काफी बढ़ गए हैं, क्योकिं अला वेकुंठुप्रेमुलु का हिंदी वर्जन शहजादा के रिलीज से पांच दिन पहले यू्ट्यूब पर रिलीज हो रहा है

- विज्ञापन -

Kartik Aaryan-Allu Arjun: बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म शहजादा पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है। इस खतरे का कारण है ओरिजनल फिल्म का रिलीज होना। शहजादा तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठुप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। अब अला वैकुंठुप्रेमुलु का हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर रिलीज हो रहा है।

बता दें कि अला वैकुंठुप्रेमेलु का हिंदी वर्जन गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 02 फरवरी 2023 को रिलीज हो रहा है। इस बात की जानकारी स्वंय गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करके दी। उन्होंने ने अला वैकुंटुप्रेमुलु का डब्ड हिंदी वर्जन का प्रोमो वीडियो साझा करते हुए फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने की जानकारी दी। उन्होंने प्रोमो वीडियो  साझा करते हुए ट्वीट किया कि, ”अला वेकुंठुप्रेमुलु (हिंदी) 02 फरवरी 2023 को केवल हमारे YouTube चैनल #Goldmines पर रिलीज़ हो रही है।”

- विज्ञापन -

अला वेकुंठुप्रेमुलु के हिंदी में रिलीज होने से शहजादा को बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है, क्योकिं कार्तिक की शहजादा सिनेमाघरों में 10 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है। तो इससे दर्शकों का रूझान कार्तिक की फिल्म को सिनेमाघरों में ना देखने की वजाय सीधे यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन की फिल्म की ओर बढ़ेगा।

अगर ऐसा हुआ तो कार्तिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिर सकती है। वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स को भी काफी नुकसान उठान पड़ सकता है। बता दें कि शहजादा के प्रोड्यूसर्स में से एक प्रोड्यूसर अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी हैं। उन्होंने ओरिजनल फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था। हालांकि,  फिल्म शहजादा के मेकर्स की तरफ से यूट्यूब से ओरिजनल फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रतिक्रिया  नहीं आई हैं।

- विज्ञापन -

इसके अलावा फिल्म के हीरो कार्तिक ने भी इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना होगा कि दर्शक शहजादा को सिनेमाघरों में जाकर देखेगें या सिर्फ यूट्यूब पर अला वेकुंठुप्रेमुलु का हिंदी वर्जन देखकर संतुष्ट हो जायेंगे।

ये भी पढ़े: Gadar 2 का धांसू पोस्टर हुआ जारी, जानिए इस बार Tara Singh क्यों जायेंगे पाकिस्तान

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -