Kartik Aaryan Karan Johar: बॉलीवुड के सुपरस्टार जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं। अब इसी बीच खबर आ रही है कार्तिक आर्यन और निर्देशक करण जौहर में पैचअप हो गया है। करण और कार्तिक अब साथ में एक फिल्म भी करने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को एक बड़ी फिल्म ऑफर की है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक न तो करण जौहर ने की है और न ही अभिनेता कार्तिक आर्यन ने की है। वैसे आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन और करण जौहर में फिल्म ‘दोस्ताना 2’ को लेकर मतभेद शुरू हुए थे।
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के लिए साइन किया था। इस फिल्म पर साल 2019 में काम शुरू कर दिया गया था। लेकिन इसी दौरान कार्तिक आर्यन को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया था। धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक आर्यन को इस फिल्म से यह कहकर बाहर किया था कि अभिनेता ने फिल्म के सेट पर ठीक बर्ताव नहीं किया है। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक आर्यन को हमेशा के लिए बैन भी कर दिया था।
हालांकि, कार्तिक ने इस दौरान इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अभिनेता ने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहिए थे, जोकि नहीं किए गए थे। फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग के चलते कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया गया था। ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष लालवनी मुख्य भूमिकाओं में थे। कार्तिक के इस फिल्म से बाहर होने के बाद इस फिल्म पर काम रोक दिया गया था। हालांकि, बीच में खबरें आई थी कि कार्तिक की जगह इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को अप्रोच किया गया था। लेकिन ‘दोस्ताना 2’ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
बहरहाल अब देखना होगा कि करण जौहर ने कार्तिक को किस तरह की फिल्म ऑफर की है। वर्कफ्रंट की बात करें, तो कार्तिक हाल ही में फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे। वे ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘भुल भुलैया 3’ में नजर आयेंगे।
ये भी पढ़ें: Drishyam 2 एक्ट्रेस Ishita Dutta ने एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, जल्द बनने वाली है मां