Bhool Bhulaiyaa 3 Update: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इसके साथ कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा दिया| भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थे। इसका निर्देशन अनीस बज्मी में किया था। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की रिलीज डेट और लीड एक्टर की जानकारी सामने आ गई है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ| इसमें अक्षय कुमार लीड एक्टर के तौर पर थे।
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कंफर्म किया है कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग साल 2024 के मीड में शुरू होगी और साल 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वो इस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट के बीच जरूरी बातों पर विचार कर रहे हैं। लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म एक स्थापित फ्रेंचाइजी है। लोगों को इससे काफी उम्मीदें होंगी। जिस तरह दृश्यम 2 एक यूनिक आइडिया था, उसी तरह हम भी एक नए और यूनिक आइडिया की तलाश कर रहे हैं।
भूल भुलैया 3 से पहले कार्तिक आर्यन आशिकी फ्रैंचाइजी ‘आशिकी 3’ में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएँगे। कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ बड़ी हिट रहीं। ऐसे में इसके तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना मेजर के लिए एक बड़ी चुनौती है। आशिकी 3 को अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले है।
इन दो फिल्मों के अलावा कार्तिक के पास ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ भी है। साल 2022 में कार्तिक की एक फिल्म ‘फ्रेडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
ये भी पढ़े : शूटिंग के दौरान घायल हुए Kartik Aaryan, Shehzada के सेट पर लगी चोट