spot_img
spot_img

जरूर देखें

Kareena Kapoor का लाड़ला Jeh Ali Khan दो साल का हुआ, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो

Kareena Kapoor Khan New Post: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेबी यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के लाड़ले बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) आज दो साल के हो गए है। सैफ और करीना आज जेह का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस मौके पर सबसे छोटे नवाब जेह पर पटौदी और कपूर परिवार खूब प्यार बरसा रहे है। इस बीच करीना कपूर खान ने अपने बेटे के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर कर करीना ने जेह को बर्थडे विश भी किया है।

जेह अली खान के दूसरे बर्थडे पर मम्मी करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खास पोस्ट शेयर कर अलग अंदाज में विश किया है। बेबो ने अपने इंस्टा पर एक इमोशन पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में दो फोटो शेयर की है। इसके साथ लिखा है कि, ‘गोद से जाने का मन नहीं करता… ये हालात जल्द ही पलटेंगे। मैं तुम्हे अपने पुरे दिल और आत्मा से प्यार करती हूँ। मेरे जेह बाबा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।’ करीना कपूर की इस पोस्ट पर उनके दोस्त, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे है। इसके साथ सभी जेह को जन्मदिन की बधाई दे रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और जेह की बुआ करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर जेह को बर्थडे विश किया है। इस पोस्ट में जेह करिश्मा की गोद में बैठे नजर आ रहे है। पोस्ट करते हुए करिश्मा ने कैप्शन दिया है, ‘हैप्पी बर्थडे टू माय जेह बाबा लव यू मोटेस्ट।’ इसके साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी भी लगाया है। जेह अली खान को करिश्मा के अलावा बॉलीवुड के कई लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे है। जेह के नाम को लेकर करीना कपूर को काफी ट्रोल किया गया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हुई थी। अब करीना जल्द ही हंसल मेहता के प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। हाल ही में करीना ने ऐस फिल्म की शूटिंग लंदन में पूरी की है। इइस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है और यह कब रिलीज होगी इसकी जानकारी जल्द ही सामने आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में करीना कपूर अपनी मां के साथ एक जासूस का किरदार निभाती नजर आने वाली है।

ये भी पढ़े: जानिए क्यों Milind Soman ने छोड़ी थी फिल्म Jo Jeeta Wohi Sikandar

Latest Posts

ये भी पढ़ें