Kangna Ranaut ने बताया Navaratri का असली मतलब, फैंस ने की तारीफ

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने नवरात्रि को लेकर अपने विचार साझा किए हैं, उनके इस विचार पर फैंस भी तारीफ कर रहे हैं

Kangna Ranaut: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी पर नवरात्रि को लेकर एक पोस्ट साझा की है। कंगना ने यह पोस्ट साझा करके बताया है कि नवरात्रि का असली मतलब क्या होता है। कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पूजा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, ‘’चैत्र के अंतिम नवरात्रि की सबको हार्दिक शुभकामनाएं, आज मैंने लिंग भैरवी के मंदिर में पूजा और ध्यान की।’’

इसी पोस्ट में उन्होंने ने आगे नवरात्रि का असल मतलब बताते हुए लिखा कि, ‘’बहुत लोग ये समझते हैं कि सिर्फ भूखे रहना उपवास होता है, पेट खाली इसलिए रखते हैं ताकि ऊर्जा का भाव कुंडलिनी के माध्यम से ऊपर के चक्रों में हो… ना कि सिर्फ मूलाधार और स्वादिस्तां में रहे, जहां अधिकतर ऊर्जा की साड़ी खपत होती है… भारी खाना नहीं खाना तो एक माध्यम है किसी उद्देश्य तक पहुँचने का भूखे रहना कोई अपने आप में उद्देश्‍य नहीं है। इस लिए आराधना और साधना दोनो ही जरूरी हैं…क्या आपने उपवास के साथ साधना/ध्यान की?’’

कंगना की इस पोस्ट पर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’एक मात्र भारतीय अभिनेत्री जो हमेशा अपने धर्म के साथ चलती है और हर मौके पे भगवान के शरण में दिखती है और भी अभिनेत्री है south indian जो ऐसे अपनी सनातन धर्म के लिए उदार है मगर बॉलीवुड वाले एकदम पापी है!!’’

वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’उत्तम पद्धति और विचार। कंगना जी असली पूजा और धर्म यही है विचार पूर्वक सत्य को जानना और पालन करना। काश अन्य अभिनेत्रियों व अभिनेताओं में भी ये विचार , परम्परा जागृत हो जिससे समाज को अभिनय के माध्यम से एक नयी ऊर्जा और शक्ति दें तो #सर्वेभवन्तुसुखिनः की कल्पना कैसे साकार नहीं होगी ?’’

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आईं थीं। वे ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी बड़ी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाते हुईं नजर आयेंगी।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा है Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Teaser

ताज़ा ख़बरें