हिमाचल CM का रिएक्शन: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई से आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी विरोध किया है। जिसके अब हालही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी चर्चा की गई। बता दे, हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ऑफिस BMC द्वारा तोड़े जाने पर विधानसभा में निंदा जताई गई। विधानसभा के मेंबर होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) के माध्यम से कंगना रनौत का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रोक लगाए जाने से पहले कंगना का ऑफिस तोड़ दिया गया था।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने BMC की इस कार्रवाई को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र सरकार से अपील करेगी कि वह कंगना को उचित सुरक्षा मुहैया कराएं। उन्होंने आगे कहा ‘वह हिमाचल प्रदेश की बेटी हैं। शिवसेना सरकार से उनकी जान को खतरा होने के कारण उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अभिनेत्री के पिता भी उनसे मिले और उनकी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की थी। सीएम ने आगे कहा हमने मनाली में उनके आवास के बाहर सुरक्षा मुहैया कराई है।’
वहीं दूसरी तरफ मुंबई पहुंचते ही कंगना ने BMC की इस कार्रवाई पर एक वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोली। BMC की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता। कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी।
बता दे, कंगना ने सभी को शुक्रिया कहा है जिन्होंने इस कठिन समय पर एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे है। हालही में कंगना ने एक ट्वीट शेयर की और लिखी -‘मैं अपनी मुंबई में हूँ,अपने घर में हूँ मुझपे वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ़्लाइट में थी,सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में ये जानकर अच्छा लगा,बहुत लोग मुझे पहुँचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूँ।’
ये भी पढ़े: कंगना रनौत ने BMC पर साधा निशाना, बोलीं-याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा