बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी दिनों से अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। हालही में एक्ट्रेस के ऑफिस में BMC द्वारा खूब तोड़-फोड़ मचाया गया। कल ही एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) के उस ऑफिस को देखने पहुंची – (Kangana visits her office)।
मालूम हो, बुधवार को बीएमसी Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने कंगना की अनुपस्थिति में ही बुलडोजर चला दिया। कल वहां कंगना अपनी Y+ सिक्योरिटी के साथ अपने ऑफिस पहुंचीं, लेकिन अपने ऑफिस की हालत देखने के बाद कंगना की निराशा इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है।

एक्ट्रेस ने ऐलान किया था कि वह 9 तारीख को मुंबई पहुंचेंगी किसी में हिम्मत हो तो रोक ले। हलाकि एक्ट्रेस के इस ऐलान के बाद से ही ऐसा कयास लगाया कुछ दृश्य सामने आएगा।

लेकिन कंगना के पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने कंगना के इस ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। ऑफिस के अंदर पड़ी हुई चीज को बीएमसी द्वारा तोडा गया।

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने हाई कोर्ट में बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ अपील कर दी है। बता दे, हाई कोर्ट ने बीएमसी की इस कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है। कंगना के वकील का दावा है कि बीएमसी ने इस कार्रवाई में पर्सनल चीजें जैसे पेंटिंग्स, फर्नीचर भी तोड़ा है।

इस मामले की कल यानी 10 सितंबर को सुनवाई होने वाली थी लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई 22 सितंबर तक टाल दिया है।

आज कंगना के ऑफिस के बाहर उनके समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद थी।

अपना टूटा हुआ ऑफिस देखकर कंगना बहुत मायूस नजर आ रही थी। उनकी आखों में एक अलग ही उदासी झलक रही थी।

मालूम हो कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में बनकर तैयार हुआ है जो काफी आलीशान और महंगा है। उनके इस ऑफिस की कीमत तकरीबन 48 करोड़ हैं।

कल दिल्ली में कंगना के सपोर्ट में उनके समर्थक रोड पर नजर आए थे। जहा शिवसेना के खिलाफ लोगो ने जमकर प्रदर्शन किया और खूब नारेबाजी हुई।
कंगना रनौत मुंबई पहुंचने के बाद ही कई वीडियोज शेयर की जिसमे उनका टूटा हुआ ऑफिस देखने मिला। एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे पर भी जमकर निशाना साधते नजर आई। Kangana Ranaut visits her office.
कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भी आज एक इंटरव्यू के दौरान शिवसेना पर जमकर निशाना साधी और खूब खरी-खोटी सुनाई।