Kangana Ranaut  ने खालिस्तान मूवमेंट के समर्थक Amritpal Singh पर बोली यह बात

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत ने खालिस्तान मूवमेंट के सर्मथक अमृतपाल सिंह पर एक बड़ा बयान दिया है

Kangana Ranaut Amritpal Singh: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना रनौत जोकि अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, उन्होंने इस बार पंजाब में चल रहे खालिस्तान मूवमेंट पर एक बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया और खालिस्तान मूवमेंट के सर्मथक अमृतपाल सिंह को लेकर एक बड़ी बात बोली है।

कंगना ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पंजाब की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी, मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे, मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैने कहा था, अब समय है गैर-खालिस्तानी सिखों को वहां स्थिति और इरादा स्पष्ट करने के लिए।’’

इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए खालिस्तान मूवमेंट के समर्थक अमृतपाल सिंह पर भी एक बड़ी बात बोली है। उन्हेंने अमृतपाल सिंह पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’अमृत ​​पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह #खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं।’’

बता दें कि, यहां पर कंगना ने पंजाब में वर्तमान में चल रहे खालिस्तान मूवमेंट पर अपने विचार साझा किए हैं। पंजाब के अमृतसर में बीते दिनों काफी हंगामा हुआ है। अमृतपाल सिंह के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के एक सदस्य लवप्रीत तूफान जिसपर किडनैपिंग और मर्डर का आरोप है, उसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अपने साथी लवप्रीत तूफान को जेल से छुड़ाने के लिए खालिस्तान मूवमेंट के समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके गिरोह ने अमृतसर के पुलिस स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया। यह लोग तलवारें और बदूंके लेकर पुलिस स्टेशन अंदर घुस गए थे।

पंजाब में घटी इसी घटना पर कंगना रनौत ने अपने विचार साझा किए हैं। कंगना ने यहां पर खालिस्तानियों को उनसे बात करने की खुली चुनौती दे दी है। वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। इसके अलावा वे तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आयेंगी।

ये भी पढ़ें: जानिए, क्यों  Anees Bazmee ने छोड़ी Hera Pheri 3

ताज़ा ख़बरें