Kangana Support The Kashmir Files: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिर किया ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को सपोर्ट। बिना नाम लिए साधा स्टार किड्स पर निशाना। दरअसल हाल ही में कंगना अपने ऑफिस पहुंची थी। जहां उन्हें अपनी आगामी फिल्म के शुरुआत की घोषणा करनी थी। लेकिन ऑफिस में प्रवेश करने से पहले ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया। तभी मीडिया से बात करते हुए कंगना ने सब से पूछा कि क्या सुब ने कश्मीर फाइल्स को देखा है? जिसके बाद बिना समय गवाएं कंगना ने स्टारकिड्स की बनी फिल्मों पर तंज कास दिया।
कंगना रनौत ने पैपरैट्सि से पूछा कि क्या आप लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखा? जिसके तुरंत बाद कंगना ने कहा,”बकवास फिल्में देखते हो, जाकर अच्छी फिल्में भी देख लिया करो।” आपको याद दिला दें कि इसके पहले कंगना आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई’ (Gangubai Kathiawadi) पर टिप्पणी करने के चलते सुर्खियों में आई थी। एक बार फिर गंगूबाई फिल्म से निराश हुए लोगों को कंगना रनौत ने पैपरैट्सि के जरिए द कश्मीर फाइल देखने की गुहार लगाई। पूरी बात को विस्तार से जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।