Kangana Ranaut Reaction to Jallikattu: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हल्ला बोला है। दरअसल भारत की ओर से 93वें ऑस्कर्स अवॉर्ड 2021 के लिए मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) को नॉमिनेट किया गया है। जिसके बाद इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर ‘जल्लीकट्टू’ की टीम बधाई देते नजर आ रहे है। ठीक इसी कड़ी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इसपर रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर फिल्म की टीम को बधाई दी है। इसी के साथ कंगना ने बॉलीवुड गैंग के लिए एक बार फिर तीखे शब्द इस्तमाल किए है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा- “बुलीवुड गैंग की जितनी बुराई की गई, अब जाकर उसका रिजल्ट सामने आ रहा है। भारतीय सिनेमा केवल फिल्मी परिवारों के लिए नहीं है। मूवी माफिया गैंग अपने घरों में छिपकर बैठा है तभी जूरी अपना काम भी कर पा रही है। जल्लीकट्टू की टीम को बधाई।”
ये भी पढ़े: महान फुटबॉलर Diego Maradona का Heart Attack से 60 की उम्र में हुआ निधन
आपको बता दें कि ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu Oscars) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन जैसे सितारे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसका फिल्म का निर्देशन लीजो जोस पेल्लीसेरी ने किया है।
वही भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए ‘जल्लीकट्टू’ के अलावा कई और बॉलीवुड फिल्में भी शामिल थीं। इस लिस्ट में शकुंतला देवी (Shakuntala Devi), शिकारा (Shikara), गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena: The Kargil Girl), भोंसले (Bhosle), गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo), सीरियस मैन (Serious Men), बुलबुल (Bulbbul), कामयाब (Kaamyaab), द स्काई इस पिंक (The Sky Is Pink) भी शामिल थीं। मालूम हो कि फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) इंसान और जानवरों के बीच इमोशन्स को बखूबी दिखाती है।