Kangana Ranaut Hits Back to Sanjay Raut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच का विवाद काफी आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। आएदिन इन दोनों की तरफ से कुछ नई बाते सामने आ रही है। मानों इनके बीच का ये विवाद थम ही नहीं रहा है। इस बीच हालही में कंगना रनौत ने एक बार फिर से शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर जोरदार हमला बोला है। इससे पहले संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में लिखा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद भी बीजेपी (BJP) उनका सपोर्ट कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर अब कंगना ने संजय राउत को मुहतोड़ जवाब दी है।
कंगना ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर संजय राउत को जवाब देते हुए लिखा- ‘’वाह, दुर्भाग्य से बीजेपी एक ऐसे व्यक्ति को बचा रही है जिसने ड्रग्स और माफिया रैकेट का भांडाफोड़ किया। इसके बजाय बीजेपी को शिवसेना के गुंडो को मेरा मुंह तोड़ देने, रेप करने या लिंच करने देने चाहिए, नहीं संजय जी? आखिर उनकी हिम्मत कैसे हुई एक युवती को बचाने की जो माफिया के खिलाफ खड़ी हुई है”.
आपको बता दें शिव सेना मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा गया कि ‘महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को ग्रहण लगाने का प्रयास एक बार फिर शुरू हो गया है। ये ग्रहण ‘बाहरी’ लोग लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को मजबूत बनाने के लिए परंपरा के अनुसार हमारे ही घर के भेदी आगे आए हैं। इन दिनों ही बीच के दौर में मुंबई को पाकिस्तान तक कहा गया।
मुंबई का अपमान करनेवाली एक नटी (एक्ट्रेस) के अवैध निर्माण पर महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद BMC की तुलना ‘बाबर’ के रूप में की गई। मुंबई को पहले पाकिस्तान बाद में बाबर कहनेवालों के पीछे महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी खड़ी होती है। इसे दुर्भाग्य ही कहना होगा।
कंगना रनौत और संजय राउत लगातार सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर हल्ला बोल रहे है। दोनों तरफ से लगातार विवाद जारी है। एक्ट्रेस का मुंबई ऑफिस BMC द्वारा तोड़े जाने के बाद से मामला और भी ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है।