Kangana Ranaut Bulldozer controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के मुंबई ऑफिस (प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका’ फिल्म्स) का कथित अवैध हिस्सा गिराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर बीएमसी ने अफिडेविट दायर किया है। अपने अफिडेविट में बीएमसी ने शुक्रवार को कहा कि यह याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने अपने अफिडेविट में अदालत से कंगना रनौत की याचिका खारिज करने और ऐसी याचिका दाखिल करने के चलते उन पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया है। अफिडेविट में कहा गया है कि रिट याचिका और उसमें मांगी गई राहत कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करती है। बीएमसी का कहना है कि ऐसी याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए।
बता दें कि मुंबई में 9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी। जिस तोड़-फोड़ में कंगना के ऑफिस का कई हिस्सा तोड़ा गया। जिस समय बीएमसी कंगना का ऑफिस तोड़ रही थी, उस समय एक्ट्रेस फ्लाइट में थी। एक्ट्रेस के साथ मुंबई उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) और एक सहयोगी भी आए थे। इस तोड़-फोड़ के बाद कंगना रनौत ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ठीक उसी दिन अदालत ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद 15 सितंबर को रनौत ने अपनी संशोधित याचिका में बीएमसी की कार्रवाई को लेकर मुआवजे के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की थी। इस मामले में अगली सुनवाई अब 22 सितंबर तक टाल दी गई हैं। बता दे, इन दिनों कंगना रनौत से कई बॉलीवुड सेलेब्स खफा नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स की बयानबाजी ज़ोरो से चालू हैं।