- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Kamal R Khan ने Emraan Hashmi को बताया पनौती  

कमाल आर खान ने बॉलीवुड के स्टार एक्टर इमरान हाशमी पर विवादित बयान देते हुए उन्हें पनौती बोल दिया है

- विज्ञापन -

Kamal R Khan  Emraan Hashmi: फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान जोकि अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। कमाल खान इंडस्ट्री के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। इस बार कमाल खान ने बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

कमाल ने इमरान हाशमी को पनौती बोल दिया है। कमाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्विट करते हुए इमरान हाशमी पर तंज कसा है। कमाल ने फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’हाँ! ये सभी फिल्में इमरान हाशमी की पनौती की वजह से डिजास्टर हैं। और अपनी फिल्म को इमरान की #PANAUTI से बचाने के लिए आदि चोपड़ा #टाइगर3 से अपने ज्यादा से ज्यादा सीन काटने जा रहे हैं।’’

- विज्ञापन -

बता दें कि, यहां पर कमाल आर खान, इमरान हाशमी की फिल्मों का फ्लॉप होने का कारण अभिनेता को बता रहे हैं। उन्होंने ने मल्टीस्टारर फिल्में ‘सेल्फी’, ‘चेहरे’ और ‘मुंबई सागा’ के फ्लॉप होने का कारण इमरान हाशमी को बताया है। इमरान हाशमी ने इन फिल्मों में सेकेण्ड हीरो का किरदार निभाया था। उनकी यह तीनों मल्टीस्टारर वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी हैं। 

आपको बता दें कि, इमरान की  फिल्म  ‘चेहरे’ ने  जिसका बजट लगभग 25 करोड़ रुपए था, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं उनकी दूसरी  फिल्म ‘मुंबई सागा’ जिसका बजट लगभग 64 करोड़ रुपए था, इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। कमाल ने इन्हीं फिल्मों का फ्लॉप होने का कारण इमरान हाशमी को बताया है। 

- विज्ञापन -

हालांकि, कमाल के द्वारा इमरान को पनौती बुलाने पर फैंस काफी नाराज हो रहे हैं। फैंस यहां पर इमरान हाशमी का समर्थन कर रहे हैं। एक फैन ने इमरान का बचाव करते हुए लिखा कि, ‘’पनौती जैसा कुछ नहीं होता है किसी के लिए इतना अंधविश्वास मत फैलाओ।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मूवी नहीं चली तो इसमें पनौती वाली क्या बात है।’’ इसके अलावा एक फैन सेल्फी का फ्लॉप होने का कारण इमरान हाशमी को न बताते हुए लिखा कि, ‘’इमरान अच्छा एक्टर है। फिल्म फ्लॉप हुई है रीमेक होने के कारण, इसके अलावा अगर साल में चार-चार फिल्में रिलीज करोगे तो फिल्में तो फ्लॉप होंगी ही।’’ 

ये भी बढ़ें: Shah Rukh Khan ने इस वजह से रखी है फीमेल बॉडीगार्ड्स, जवाब जीत लेगा दिल

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -