जेल में बंद Lawrence Bishnoi ने Salman Khan को फिर दी जान से मारने की धमकी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में सबके सामने माफी मांगने की धमकी दी है, नहीं तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा

Lawrence Bishnoi-Salman Khan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने जेल से एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने कई बड़े खुलासे किए है। लॉरेंस ने इस इंटरव्यू में एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि वह सलमान खान का घमंड तोड़कर रहेंगे। उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। लॉरेंस बिश्नोई ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हमारे समाज में पौधों और जानवरों को लेकर काफी मान्यता है। सलमान ने हमारे समाज का अपमान किया है। उसे सबके सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर उसने माफी नहीं मांगी तो उसको ठोस जवाब देंगे।

लॉरेंस को जब पूछा गया कि क्या वो सलामन खान को शोहरत के लिए मारना चाहते है? इस पर उसने जवाब देते हुए कहा कि, ‘नाम बड़ा करने के लिए ही मारना होता तो शाहरुख खान को मार देते।’ लॉरेंस ने कहा कि सलमान को पैसे के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे। उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। इसके बाद लॉरेंस की ओर से सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी भेजे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजा है।

लॉरेंस बिश्नोर ने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘काले हिरण के शिकार के मामले में हमारे समाज के सामने माफी मांगें, नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा।’ सलमान को बीकानेर से आगे हमारे मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। अगर हमारा समाज माफ़ कर देता है तो हमारा कोई लेना देना नहीं है। लेकिन उन्होंने अभी तक हमारे समाज से माफी नहीं मांगी है। लॉरेंस ने आगे कहा कि मेरे मन में सलमान के लिए बचपन से गुस्सा है।

पिछले साल सलमान खान के पिता सलीम खान को एक चिठ्ठी मिली थी। इस चिट्ठी में लिखा था कि सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। बता दें कि साल 2018 में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान खान ने 1998 के काले हिरण के शिकार के मामले में फंसे हुए है। इस मामले में को लेकर वह कानूनी कार्रवाई में ही फंसे हुए है। सलमान खान को धमकी मिलने के बाद उन्होने गन रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जिसे मुंबई पुलिस ने मंजूर कर दिया था। इसके साथ महाराष्ट्र सरकार ने भी उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

ये भी पढ़े: बदल सकती है Shah Rukh Khan के Jawan की रिलीज डेट

ताज़ा ख़बरें