NSD में Irrfan Khan और मैं एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते थे: Piyush Mishra

पीयूष मिश्रा ने हाल ही में बताया है कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान और उनकी NSD में बिल्कुल भी नहीं पटती थी।

Irrfan Khan  Piyush Mishra: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता पीयूष मिश्रा जोकि इन दिनों खूब खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच पीयूष मिश्रा ने अपने दिवंगत दोस्त इरफान खान को याद किया है। उन्होंने इरफान संबंधों के बारे में बताया है। इन दोनों ने साथ ही में NSD से एक्टिंग की पढ़ाई की थी, इरफान जोकि पीयूष से एक साल जूनियर थे, वे अक्सर एक्टिंग को लेकर पीयूष से भिड़ जाते थे। 

पीयूष ने इस बात का खुलासा हाल ही में बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में किया है। पीयूष ने इरफान के साथ अपने संबंधों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’इरफान  एनएसडी में मेरे प्रतिद्वंद्वी थे। वह एक्टिंग के अलग ट्रिप पर होते थे और मैं अलग ट्रिप पर। वह बहुत ही सोचने वाले अभिनेता थे और मैं इंट्यूशन पर काम करता था। वह मेरी आलोचना करते थे और मैं उनकी आलोचना करता था।’’

पीयूष ने आगे बताया कि साल 2004 में आई  विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म मकबूल के दौरान उनमें और इरफान में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। पीयूष ने कहा कि, “फिल्म मकबूल में, उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। टेलीविजन में अपने काम की वजह से उनके पास मुझसे ज्यादा अनुभव था। मैंने कभी टीवी नहीं किया। उस फिल्म में सभी ने सबकी मदद की थी। यह एक विश्व कप की तरह था, जिसे हर टीम जीतना चाहती थी और हर टीम जीती भी थी।”

इसके अलावा पीयूष ने यह भी बताया कि, वे इस फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी ज्यादा नर्वस भी थे। पीयूष पहली बार इतने बड़े एक्टर्स के साथ फिल्म में काम कर रहे थे और उसके अलावा यह उनका पहला सबसे बड़ा रोल था, इसलिए वे फिल्म की शूटिंग दौरान काफी ज्यादा नर्वस थे। लेकिन फिल्म के लिए जब वर्कशॉप हुई तब उनके अंदर काफी आत्मविश्वास आ गया था और फिल्म की शूटिंग करने में उन्हें फिर कोई दिक्कत नहीं हुई। इस फिल्म में इरफान खान और पीयूष मिश्रा के अलावा  पकंज कपूर, ओम पुरी और  नसीरूद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। 

ये भी पढ़ें: Sharman Joshi ने Metro In Dino का हिस्सा न होने पर Anurag Basu को बोली यह बात और Golmaal 5 को लेकर हैं उत्साहित

Latest Posts

ये भी पढ़ें