जानें, Pathaan में Dimple Kapadia की जगह पहले किस एक्टर को चुना गया था

फिल्म पठान में नंदिनी ग्रेवाल का किरदार निभाने वाली डिंपल कपाड़िया को पहले इस किरदार के लिए नहीं चुना गया था

Pathaan-Dimple Kapadia: पिछले महीने रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 600 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की कर ली है। इस फिल्म में दर्शकों को जिम, पठान और कर्नल लूथरा का किरदार खूब पसंद आया था। लेकिन इस फिल्म में एक किरदार और था जिसने लोगों को थियेटर में भावुक कर दिया था। यह किरदार था जॉइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च (JOCR) की हेड नंदिनी ग्रेवाल का। इस किरदार को डिंपल कपाड़िया ने निभाया था।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस किरदार के बारे में पहले किसी दूसरे एक्टर को सोचा गया था। जॉइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च (JOCR) के हेड के लिए पहले बेहतरीन अभिनेता कुमुद मिश्रा के बारे में सोचा गया था। इस बात का खुलासा फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है। सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में बताया कि,’’जॉइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च (JOCR) के हेड किरदार के लिए पहले पुरुष अभिनेता के बारे में सोचा गया था। इस रोल के लिए हमारे दिमाग में कुमुद मिश्रा थे। लेकिन जब मैने फिल्म टेनेट में मैम डिंपल कपाड़िया को देखा, तो मैने उसी वक्त सोच लिया था कि इस रोल में वे काफी फिट बैठेंगी। इसके बाद इस रोल में कुछ बदलाव कर डिंपल मैम को सिलेक्ट कर लिया गया था।’’

अगर आपने ‘पठान’ नहीं देखी है, तो बता दें कि जॉइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च (JOCR) को फिल्म में रॉ एजेंसी का एक हिस्सा दिखाया गया है। JOCR के हेड के रूप में डिंपल कपाड़िया ने काफी शानदार अभिनय किया था। उन्हें इस फिल्म में शहीद होता दिखाया जाता है। फिल्म में डिंपल की मौत जिम (जॉन अब्राहम) द्वारा भेजे गए एक वायरस के कारण हो जाती है। जब फिल्म में यह सीन आया था तो दर्शक काफी भावुक हो गए थे। लोगों को उनका यह किरदार काफी पसंद आया था।

वर्कफ्रंट की बात करे तो डिंपल कपाड़िया हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में ही देखी गई थीं। वे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैें मक्कार’ में नजर आयेंगी।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने साझा की अपनी एक अनदेखी तस्वीर, बोले लोग मुझे ‘ऊंट’ बुलाया करते थे

ताज़ा ख़बरें