IMDb Rating Of Animal And Sam Bahadur Fell Down On Day 2: बीते शुक्रवार दो बड़ी फिल्में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस की कमाई के मामले में सैम बहादुर एनिमल से थोड़ी पीछे रही, लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म को एनिमल से ज्यादा सराहा। इसके अलावा इन दोनों फिल्मों को ओपनिंग डे पर IMDb की काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई थी। एनिमल को ओपनिंग डे पर IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली थी, वहीं सैम बहादुर को 9.1 की रेटिंग प्राप्त हुई थी।
ओपनिंग डे पर अच्छी रेटिंग्स प्राप्त करने के बाद अब दूसरे दिन इन दोनों फिल्मों की रेटिंग्स में एक बड़ा अंतर आग गया है। दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की रेटिंग्स में कमी देखने को मिली है। ‘एनिमल’ जिसको पहले दिन 8.6 की रेटिंग प्राप्त हुई थी, अब इसकी रेटिंग घटकर 8.0 हो गई। वहीं ‘सैम बहादुर’ की पहले दिन की रेटिंग 9.1 थी, अब इसी रेटिंग घटकर 8.3 हो गई है। दोनों ही फिल्मों की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, IMDb की रेटिंग्स में गिरावट आने के बावजूद इन दोनों फिल्मों को लेकर रूझान कम नहीं हुआ। दर्शक इन दोनों फिल्मों को अभी भी भारी संख्या में थियेटर में देखने पहुंच रहे हैं।
बात करे इन दोनों फिल्मों की, तो ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में है। विक्की ने इस फिल्म में इंडियन आर्मी के पूर्व फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।
वहीं बात करें फिल्म ‘एनिमल’ की, तो यह इस फिल्म में रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में है। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें: Spoiler Alert: Animal के सीक्वल का नाम है Animal Park, सीक्वल में होंगे दो Ranbir Kapoor